Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Sep, 2017 08:17 AM
बापूधाम में एक दुकान से सामान चुराने के बाद दो नाबालिग बच्चे शास्त्री नगर के सामने गटर की पाइप में जाकर छिप गए। दुकानदार ने इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे पाइप में करीब 35 फुट अंदर जाकर घुस गए।
चंडीगढ़(सुशील) : बापूधाम में एक दुकान से सामान चुराने के बाद दो नाबालिग बच्चे शास्त्री नगर के सामने गटर की पाइप में जाकर छिप गए। दुकानदार ने इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे पाइप में करीब 35 फुट अंदर जाकर घुस गए।
बच्चों को बाहर निकालने के लिए फायर विभाग के कर्मियों को बुलाना पड़ा, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पाइप से 8 और 12 साल के बच्चे को बाहर निकालकर सैक्टर-26 थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बापूधाम निवासी संजय ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर ये दो बच्चे उसकी दुकान से सिगरेट और अन्य सामान चुराकर ले गए थे। दोनों बच्चे बरसाती नाले में खुले गटर से नीचे उतर गए थे। सैक्टर-26 थाना प्रभारी जसपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला।