mahakumb

आज भी जीवित है चिरंजीवी हनुमान, इस पहाड़ पर है निवास स्थल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jan, 2018 02:44 PM

hanuman s residence is on this mountain of tibet

ऋषि मार्कण्डेय, कृपाचार्य, अश्वत्थामा, ऋषि व्यास, विभिषण, बलि और परशुराम ये वो पात्र हैं जिन्हें हिंदू शास्त्रों में चिरंजीवी माना गया है। इन्हीं में से एक हनुमान जी भी है, जिन्हें अमरता का वरदान मां सीता से प्राप्त हुआ था।

ऋषि मार्कण्डेय, कृपाचार्य, अश्वत्थामा, ऋषि व्यास, विभिषण, बलि और परशुराम ये वो पौराणिक पात्र हैं जिन्हें हिंदू शास्त्रों में चिरंजीवी माना गया है। चिरंजीवी अर्थात अमरता का वर प्राप्त होना। जिन में से एक हनुमान जी भी है, जिन्हें अमरता का वरदान मां सीता से प्राप्त हुआ था। जब वे श्रीराम का संदेश लेकर माता सीता के पास पहुंचे थे, तब मां सीता ने उन्हें अमर होने का यह वर दिया था। मान्यताओं अनुसार कैलाश पर्वत से उत्तर दिशा की ओर एक जगह है, जहां हनुमान जी आज भी निवास करते हैं। हनुमान जी के इस निवास स्थल का वर्णन कई ग्रंथों और पुराणों में भी मिलता है।

 

गंधमादन पर्वत पर रहते हैं हनुमान
पुराणों के अनुसार, कलियुग में हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं। एक कथा के अनुसार, अपने अज्ञातवास के समय हिमवंत पार करके पांडव गंधमादन के पास पहुंचे थे। एक बार भीम सहस्रदल कमल लेने के लिए गंधमादन पर्वत के वन में पहुंचें, तब उन्होंने हनुमान जी को वहां आराम करते देखा तो भीम ने उनसे अपनी पूंछ को मार्ग से हटाने के लिए कहा तो हनुमान जी ने कहा कि तुम स्वयं ही हटा लो लेकिन भीम अपनी पूरी ताकत लगाकर भी उनकी पूंछ हटा नहीं पाया था। 

PunjabKesari

गंधमादन पर्वत क्षेत्र और वन
शास्त्रों में बताया गया है कि गंधमादन पर्वत कैलाश पर्वत के उत्तर में स्थित है, जहां महर्षि कश्यप ने तपस्या की थी। इस पर्वत पर गंधर्व, किन्नरों, अप्सराओं और सिद्घ ऋषियों का निवास है। इसके शिखर पर किसी वाहन से पहुंचना असंभव माना जाता है।

PunjabKesari

वर्तमान में कहां हैं गंधमादन पर्वत
गंधमादन पर्वत हिमालय के कैलाश पर्वत से उत्तर दिशा की ओर है। यह पर्वत कुबेर के राज्यक्षेत्र में था। सुमेरू पर्वत की चारों दिशाओं में गजदंत पर्वतों में से एक को उस काल में गंधमादन पर्वत कहा जाता था। आज यह क्षेत्र तिब्बत के इलाके में है। इसी नाम से एक और पर्वत रामेश्वरम के पास भी स्थित है, जहां से हनुमान जी ने समुद्र पार करने के लिए छलांग लगाई थी।

PunjabKesari

गंधमादन पर्वत पर बना मंदिर
गंधमादन पर्वत पर एक मंदिर भी बना हुआ है, जिसमें हनुमान जी के साथ ही श्रीराम आदि की मूर्तियां भी विराजित हैं। कहते हैं इस पर्वत पर भगवान श्रीराम अपनी वानर सेना के साथ बैठ कर युद्ध के लिए योजना बनाया करते थे। लोक मान्यताओं अनुसार इस पर्वत पर भगवान राम के पैरों के निशान भी हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!