हनुमान जी के इस मंदिर में होता है हर टूटे अंग का इलाज, डॉक्टर भी हैं हैरान!

Edited By ,Updated: 10 Apr, 2017 10:10 AM

hanuman temple in mohas

चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 11 अप्रैल, मंगलवार को है। हनुमान जयंती पर देशभर में हनुमानजी के मंदिरों में भक्तों

चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 11 अप्रैल, मंगलवार को है। हनुमान जयंती पर देशभर में हनुमानजी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस जयंती पर आप भी ऐसे हनुमान मंदिर के दर्शन कीजिए, जहां जाने से फ्रैक्चर से कहरा रहे लोगों को राहत मिलती है। कटनी से करीब 35 कि.मी. दूर मोहास गांव में हनुमान मंदिर स्थित है। यहां लोग दर्द से कहराते हुए आते हैं अौर मुस्कुराते हुए जाते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में टूटी हुई हड्डियां अपने आप जुड़ जाती हैं। किसी दवाखाने से अधिक भीड़ यहां लगती है। शनिवार अौर मंगलवार को मंदिर में भक्तों की इतनी संख्या होती है कि पांव रखने तक की भी जगह नहीं होती। प्रतिदिन यहां का नजारा अनूठा होता है। मंदिर में कोई किसी को स्ट्रेचर पर लाता है, तो कोई पीठ या एम्बुलेंस में लेकर आता है। किसी का हाथ टूटा होता है तो कोई पैर या अन्य जगह के फ्रैक्चर के दर्द से कहरा रहा होता है। यहां हनुमान जी को हड्डी को जोड़ने वाले हनुमान कहते हैं। 
PunjabKesari
मंदिर परिसर में पहुंचते ही पंडा सभी को आंखें बंद करने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही उन्हें राम नाम जपने के लिए कहा जाता है। जब भक्त आंखें बंद करते हैं उसी दौरान पंडा अौर उनके सहयोगी पीड़ितों को कोई अौषधि खिलाते हैं। वे पीड़ित को पत्तियों व जड़ रुपी अौषधि देते हैं अौर उसे खूब चबाकर खाए जाने की सलाह देते हैं। अौषधि खाने के बाद सभी को घर भेज दिया जाता है। कहा जाता है कि इस अौषधि अौर हनुमानजी के आशीर्वाद से हड्डियां अपने आप जुड़ जाती है। 

वैसे तो मंदिर में हर रोज अौषधि दी जाती है। लेकिन शनिवार अौर मंगलवार के दिन इसके लिए विशेष रुप से निर्धारित है। कहा जाता है कि इन दो दिनों में अौषधि ज्यादा असर करती है। जिसके कारण मंगलवार अौर शनिवार के दिन मंदिर में भक्तों का मेला लगता है। मंदिर में अौषधि के लिए कोई राशि निर्धारित नहीं है। भक्त अपनी श्रद्धा से दान पेटी में डाल देते हैं। मंदिर के बाहर दुकान से तेल मिलता है। मालिश के इस तेल का मूल्य भी 50 या 100 रुपए ही है। हनुमान जी के मंदिर में आज तक कोई भी व्यक्ति निराश होकर नहीं गया। 

सूत्रों के अनुसार एक भक्त ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पैर फ्रैक्चर हो गया था। बिना किसी डॉक्टरी इलाज के हनुमान जी के आशीर्वाद से उनका पैर ठीक हो गया। वहीं एक और भक्त ने बताया कि साइकिल से गिरने के कारण उनका दाहिना हाथ टूट गया था। डॉक्टर ने एक्स-रे के बाद फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर की सलाह दी। लेकिन उन्हें पता था कि मोहास में अौषधि खाने से हड्डी जुड़ जाती है। उन्होंने मंदिर में जाकर अौषधि खाई अौर आज उनका हाथ ठीक है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!