Edited By ,Updated: 16 May, 2017 11:22 AM
प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स (Proteolytic Enzymes) शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम बहुत से विटामिन और मिनरल्स...
पंजाब केसरी(हैल्थ प्लस)- प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स (Proteolytic Enzymes) शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम बहुत से विटामिन और मिनरल्स का सेवन करते हैं,जिससे हमारा शरीर हार्मोंस का उत्पादन करता है। इन हार्मोंस को सही तरीके से काम करने का बॉडी को प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स की जरूरत होती है। इसके लिए अनानास,पपीता,कीवी के अलावा और भी बहुत-सी चीजें हैं, जिनसे प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स पाए जाते हैं।