ISIS अमेरिका पर हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा: ट्रंप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Nov, 2017 09:51 PM

isis will pay a heavy price for every attack on america trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि आईएसआईएस अमेरिका पर होने वाले हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा। न्यूयार्क में 9/11 हमले के बाद कुछ दिन पहले हुए सबसे घातक हमले में आठ लोगों के मारे जाने के बाद उनका यह बयान आया है। दरअसल, आतंकवादी...

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि आईएसआईएस अमेरिका पर होने वाले हर हमले की भारी कीमत चुकाएगा। न्यूयार्क में 9/11 हमले के बाद कुछ दिन पहले हुए सबसे घातक हमले में आठ लोगों के मारे जाने के बाद उनका यह बयान आया है। 

दरअसल, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि 31 अक्तूबर को न्यूयार्क में हुए हमले को उसकी ओर से उजबेक प्रवासी ने अंजाम दिया, जिसे अमेरिका में ही कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया गया था। ट्रंप ने एशिया की अपनी पहली यात्रा के लिए एयर फोर्स वन पर सवार होने से पहले कहा कि सैनिकों ने पिछले दो दिनों में आईएसआईएस पर कहीं ज्यादा जोरदार हमला किया है। उन लोगों को हम पर हर हमले के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने विमान में सवार होने से ठीक पहले आईएसआईएस के खिलाफ सख्त संदेश दिया। एशिया की यात्रा में उनका पहला पड़ाव हवाई होगा।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!