Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jul, 2017 04:28 AM
ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन पर भगवान हनुमान के फोटो वाली लैङ्क्षगग्स बिक रही हैं ....
वाशिंगटन: ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन पर भगवान हनुमान के फोटो वाली लैगिंग्स बिक रही हैं जिससे हिंदुओं में रोष है। हिंदुओं ने इसके लिए एमेजॉन से माफी मांगने और ऐसी लैगिंग्स को हटाने के लिए कहा है।
एमेजॉन पहले भी अपनी वैबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों वाले विभिन्न उत्पाद बेचती रही है। हिंदू धार्मिक नेता राजन जेद ने कहा कि भगवान हनुमान हमारे लिए पूजनीय हैं। उनके चित्रों को लैगिंग्स पर छापने से हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं इसलिए एमेजॉन को तुरंत इसे बंद करना चाहिए। राजन ने कहा कि इसके लिए एमेजॉन के प्रैजीडैंट जैफरी बेजोस को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।