mahakumb

इंसान जितने मेढ़क का सच आया सामने , 3 लाख लोग शेयर कर चुके फोटो

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jun, 2017 05:25 PM

monster bullfrog found in texas

फेसबुक पर South Texas Hunting Association’s नाम के एक पेज पर इंसानों के साइज के मेढक की फोटो पोस्ट की गई थी।

टेक्सासःफेसबुक पर  South Texas Hunting Association’s नाम के एक पेज पर इंसानों के साइज के मेढक की पोस्ट की गई फोटो का सच अब सामने आ गया है ।। पोस्ट होने के कुछ ही समय बाद इसे करीब 3 लाख बार शेयर किया गया।  फेसबुक पर मौजूद पोस्ट में लिखा गया था कि टेक्सास के एक शख्स ने अपने घर के तालाब के पास से ही इस मेढ़क को पकड़ा था। इस मेढक का वजन करीब 6 किलो बताया गया था। साथ ही इसकी लंबाई इंसानों जितनी बताई गई थी। लेकिन टेक्सास के Wildlife Ecology and Conservation के असिस्टेंट रिसर्च प्रोफेसर डेविड स्टीन ने अब जाकर इस फोटो की असलियत दुनिया के सामने रखी है।

डेविड के मुताबिक, इस मेढक की प्रजाति को बुलफ्रॉग कहा जाता है। अब तक के रिकॉर्ड में सबसे बड़ा बुलफ्रॉग 6 इंच का मिला है और इनका वजन ज्यादा से ज्यादा 1 किलो तक का होता है। Texas Parks & Wildlife Department के प्रवक्ता स्टीव लाइटफूट ने बताया कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड नहीं है। बस इस फोटो को परफेक्ट एंगल से क्लिक किया गया है।  दरअसल, फोटो में मौजूद इंसान कैमरा से दूर खड़ा है लेकिन मेढ़क को तार के सहारे कैमरा के नजदीक रखा गया है। इस वजह से मेढक की लंबाई शख्स के बराबर लग रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!