Edited By ,Updated: 05 Feb, 2017 06:11 PM

‘राजा गिद्ध’ और ‘आधी बात’ जैसी कालजयी रचना रचने वाली पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार एवं पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हो गया...
लाहौर: ‘राजा गिद्ध’ और ‘आधी बात’ जैसी कालजयी रचना रचने वाली पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार एवं पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हो गया। वह 88 साल की थीं। कुदसिया को दिल की दिक्कत थी। कुछ दिन पहले जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन कल शाम हुआ और उन्हें लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में पति अश्फाक अहमद की कब्र के बगल में दफनाया गया।
अपने पति की तरह ही कुदसिया एक कद्दावर साहित्यिक हस्ती थीं। उनकी रचनाएं देश-विदेश में बहुत लोकप्रिय हुईं। भारत के फिरोजपुर में नवंबर 1928 में पैदा हुईं कुदसिया विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गईं। उन्होंने छोटी सी उम्र में बचपन में ही कहानी लिखने का आगाज कर दिया था। उनके पहले उपन्यास ‘राजा गिद्ध’ ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उनकी प्रमुख रचनाओं में आधी बात, आतिश-ए-जर-ए-पा, एक दिन, अमर बेल, आसे पासे, चहार चमन, छोटा शहर बड़े लोग, फुटपाथ की घास, हासिल घाट और पिया नाम की दिया शामिल हैं। उन्हें 2003 में सितारा-ए-इम्तियाज और 2010 में हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजा गया।