ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने मनाया रक्षा बंधन (pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 12:12 PM

uk armed forces celebrate raksha bandhan

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बलों के सिपाहियों ने देश के हिंदू समुदायों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया

लंदन: ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बलों के सिपाहियों ने देश के हिंदू समुदायों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। इसके अलावा लंदन में रक्षा मंत्रालय, न्यूकैसल, स्विनडन, लिवरपूल में भी रक्षा बंधन की धूम रही।

PunjabKesari
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री अर्ल होवे ने बताया, ‘‘हमने एक-दूसरे को रंग बिरंगी राखियां बांधी।’’ यह एक अनोखा मौका है जो हमें अपने महान हिंदू समुदाय और सशस्त्र बलों को एक साथ जोड़ने के बहुआयामी संबंधों की याद दिलाता है।खुद की सुरक्षा के लिए हमें अवश्य एकजुट रहना चाहिए और उन लोगों के बारे में बात करनी चाहिए जो सहिष्णुता, निष्पक्षता और गरिमा में यकीन रखते हैं।”
PunjabKesari
लंदन स्थित रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सशस्त्र बलों, रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों और सिविल सेवकों की कलाई पर राखी बंधी थी। हिंदू काउंसिल यूके और हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन समेत अलग-अलग सामुदायिक संगठनों के सदस्यों ने एकजुट होकर यह त्योहार मनाया। साथ में, चीफ ऑफ डिफेंस पीपुल- लेफ्टिनेंट जनरल रिचर्ड नुगी भी थे।
PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हिंदुओं ने समय-समय पर और ब्रिटेन की रक्षा में योगदान दिया है। पहले विश्व युद्ध के दौरान पौने दो लाख हिंदुओं को विदेशों में तैनात किया गया था। दूसरे विश्व युद्ध में 12.5 लाख हिंदुओं ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!