Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Nov, 2017 08:29 AM
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान आज पवित्र पुष्कर सरोवर में ब्रह्म मुहूर्त से स्नान का दौर शुरू हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्नान के बाद सभी श्रद्धालु जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं।
अजमेर : अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान आज पवित्र पुष्कर सरोवर में ब्रह्म मुहूर्त से स्नान का दौर शुरू हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्नान के बाद सभी श्रद्धालु जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं।
खास बात यह है कि ब्रह्मा मंदिर के कपाट लगातार 16 घंटे तक खोले जा रहे हैं। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवक बढ़ती देख मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में सुबह पांच बजे से रात्रि 9.30 बजे तक खुले रहते हैं।