गरीबी की मार ने इस खिलाड़ी को किया पोहा बेचने पर मजबूर!(Pics)

Edited By ,Updated: 30 Sep, 2015 05:40 PM

article

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर मेंं कुश्ती की एक नेशनल प्लेयर को अपना घर चलाने के लिए ठेले पर पोहा बेचना पड़ रहा है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर मेंं कुश्ती की एक नेशनल प्लेयर को अपना घर चलाने के लिए ठेले पर पोहा बेचना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस खिलाड़ी का नाम शारदा यादव है, जोकि 2013 में जूनियर और 2014 में सीनियर लेवल की नेशनल चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी है और वह अगले महीने भोपाल में होने जा रहे नेशनल स्कूल गेम्स में छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट करेगी। 

शारदा के पिता नहीं है। उसने मां के साथ दूसरे घरों में काम करके ही कुछ पैसा इक_ा किया और पोहे का ठेला लगाना शुरू किया। शारदा की पांच बहनें और हैं, जिनमें से तीन बड़ी बहनों की शादी हो गई है। अब शारदा की पूरी नजर शारदा ओलिंपिक गेम्स पर है। वह इसमें देश के लिए मेडल जीतना चाहती है, लेकिन गरीबी की वजह से उसे प्रॉपर डाइट भी नहीं मिल पाती। घर और ठेले में काम करने के चलते शारदा रोजाना चार घंटे ही प्रैक्टिस कर पाती है। 

शारदा की कोच लीना यादव का कहना है कि शारदा एक बेहतरीन प्लेयर है और उसमें काफी पोटेंशियल है। राज्य में रेसलिंग और रेसलर्स, दोनों की हालत खराब है। सरकार मदद नहीं करती, इसलिए इन्हें डाइट मनी तक नहीं मिलती, इक्विपमेंट तो बाद की बात है। वही, घर की खस्ता हालत के चलते पोहा बेचने को मजबूर इस खिलाड़ी के बार में जब छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े से पूछा गया, तो वह नाराज हो गए। उन्होंने कहा, प्रदेश में और भी खेल और काम हैं, किसी एक खेल या खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दिया जा सकता। जिस शारदा की आप बात कर रहे हैं, उसे मेरे पास भेज दीजिए। मदद मिल जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!