डीडीसीए मानहानि मामला: अदालत ने किया CM केजरीवाल की मांग को मंजूर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Feb, 2018 03:47 PM

ddca  delhi high court  arvind kejriwal  arun jaitley

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की ओर से दायर मानहानि के मामले के संदर्भ में डीडीसीए के दो दस्तावेजों मंगाने का अनुरोध आज स्वीकार कर लिया।  केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील द्वारा...

 नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की ओर से दायर मानहानि के मामले के संदर्भ में डीडीसीए के दो दस्तावेजों मंगाने का अनुरोध आज स्वीकार कर लिया।  केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील द्वारा जिरह के एक सत्र में पूछे गए सवालों के संदर्भ में अदालत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाए गए सवाल इस मामले में अप्रासंगिक थे और प्रश्नकर्ताओं को ऐसे सवाल पूछने से बचना चाहिए। अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जिरह किस दिशा में जा रही थी।  न्यायमूर्ति मनमोहन ने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत 10 फरवरी 2003 और छह अप्रैल 2003 के दो दस्तावेज पेश करने का केजरीवाल का अनुरोध स्वीकार कर रही है जिनके आधार पर जिरह के दौरान जेटली से सवाल किये जा सकते हैं।  

इस मामले में संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष जेटली की जिरह चल रही है। संयुक्त रजिस्ट्रार ने केजरीवाल को 12 फरवरी तक जिरह पूरी करने का निर्देश दिया है।  उच्च न्यायालय ने हालांकि अरविंद केजरीवाल के उस आग्रह को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने 1999 से 2013 तक अरूण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए डीडीसीए की बैठकों का पूरा ब्यौरा मांगा था।  अदालत ने कहा कि वह यह नहीं समझ सकती कि केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के इस मामले में बैठक का ब्यौरा कैसे प्रासंगिक है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा इन दस्तावेजों की मांग के संबंध में कोई आधार भी नहीं बताया गया है।  जिन दस्तावेजों की मांग स्वीकार की है उसके संदर्भ में अदालत ने केजरीवाल को दो दिनों के अंदर उचित आवेदन देने के लिये कहा है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!