Edited By ,Updated: 04 Nov, 2016 12:44 PM
![geelani condoles the death of pandit mangat ram sharma](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2016_11image_12_42_074506025460473-geelani111-ll.jpg)
कट्टर अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम पंडित मंगत राम शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
जम्मू: कट्टर अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम पंडित मंगत राम शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। गिलानी ने कहा है, मैने एक अच्छा दोस्त खो दिया। उन्होंने कहा कि, मेरेा पंडित के साथ भाईयों जैसा रिश्ता था। वह हमेशा कहता था कि जब तक गिलानी जिन्दा है कश्मीर का मुद्दा रहेगा। वह शराब और अन्य सामाजिक बुराईयों के लिए हमारे स्टेैंड के साथ था। गिलानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर ने एक काबिल नेता खोया है। उसकी कमी हमेशा खलेगी।
गौरतलब है कि पंडित मंगत राम शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने मंत्री पदों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के डिटी सीएम का पद भी संभाला। इसके बाद वे कुछ वर्ष पूर्व अपने बेटे के साथ पीडीपी में शामिल हो गए थे। पंडित जी का संस्कार आज जम्मू के शास्त्री नगर घाट पर किया जाएगा।