Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Aug, 2017 09:44 AM
इसराईल के प्रशिक्षित कुत्तों की सहायता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है।
नई दिल्ली: इसराईल के प्रशिक्षित कुत्तों की सहायता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है। भारत ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से इसराईल से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कुत्ते खरीदे हैं।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार भारत ने इसराईल से इस प्रकार के 30 कुत्ते खरीदे हैं। इन कुत्तों में सूंघकर बम और विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने की क्षमता है। अधिकारियों ने इन कुत्तों की खरीद पर खर्च किए गए धन बारे बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह प्रधानमंत्री की विशेष सुरक्षा से जुड़ा मामला है।