Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Sep, 2017 09:38 AM
![j k mortar fired by pakistan in arnia](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_9image_09_39_398617000loc-ll.jpg)
जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से आज मोर्टार दागे गए। इस फायरिंग में इलाके के छह लोग घायल हो गए।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से आज मोर्टार दागे गए। इस फायरिंग में इलाके के छह लोग घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बना कर रातभर गोलीबारी की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब मध्यरात्रि को अरनिया सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी गोलीबारी की। गोलबारी शनिवार सुबह रूक लेकिन आज फिर से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। अधिकारी ने बताया कि साई, त्रेवा और जबाउल गांवों में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक मंदिर, दो मकान और तीन गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है।