कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 3 आतंकी किए ढेर, मुठभेड़ खत्म

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jul, 2017 04:26 PM

kashmir encounter in pulwama for 24 hours

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ही यह अभियान समाप्त हो गया।

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ही यह अभियान समाप्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि घेराबंदी वाले इलाके से तीनों आतंकवादियों के शवों की बरामदगी के बाद यह अभियान पूरा हो गया।  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन द्वारा कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को पाकिस्तान द्वारा धन और हथियारों की मदद दिए जाने की बात स्वीकार किए जाने के ठीक एक दिन बाद ही इसी संगठन के ये आतंकवादी मारे गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने ऑप्रेशन में डाली खलल
आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आज गोलीबारी की और आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमे चार लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के बह्मनू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने उन्हें पकडऩे के लिये कल सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया था।

बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे आतंकी
सुरक्षाबल के जवान गांव में आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने की तरफ बढ़ रहे तभी आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। आतंकवादियों ने पहले घेराबंदी के बाहर वाले इलाके में भागने की कोशिश की लेकिन जब वे कामयाब नहीं हुए तो एक मकान में घुस गए। इसी दौरान एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो एक मकान में घुसने में कामयाब हो गए। छिपे दो आतंकवादियों में से एक सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान मारा गया। तीसरा आतंकवादी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करता रहा। इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय गोलीबारी तथा धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ के दौरान चार मकानों को विस्फोट करके उड़ा दिया क्योंकि आतंकवादी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे।

तीनों आतंकी ढेर
तीसरा आंतकवादी आज सुबह मारा गया। तीनों आतंकवादियों के शवों की बरामदगी के साथ ही यह अभियान भी समाप्त हो गया। मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के सदस्यों किफायत और जहांगीर के तौर पर हुई है। इस अभियान में एक अधिकारी समेत सुरक्षाबलों के छह जवान भी घायल हुए हैं। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे स्थानीय प्रदर्शनकारियों के पथराव और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कई लोग घायल भी हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और गोलियां भी चलानी पड़ी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!