PM मोदी की मणिपुर यात्रा के पहले बम और हथगोला बरामद

Edited By ,Updated: 24 Feb, 2017 08:17 PM

pm modi first visit to manipur bomb and grenade recovered

पुलिस ने मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली से पहले 2 स्थानों से एक हथगोला और एक बम बरामद किया।

इंफाल : पुलिस ने मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली से पहले 2 स्थानों से एक हथगोला और एक बम बरामद किया। मोदी कल यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बम और हथगोला ऐसे वक्त बरामद किया गया है जब राज्य के 6 उग्रवादी संगठनों की शीर्ष संस्था ने मोदी की यात्रा के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। उग्रवादियों का कहना है कि उनकी यह यात्रा मणिपुर की जनता को धोखा देने के लिए है। प्रधानमंत्री इंफाल पश्चिम जिला स्थित लांगजिंग अचोउबा मैदान में यहां से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भाजपा उम्मीदवार सोइबाम सुभाषचंद्रा के निंगगोमबाम लेइकाई स्थित आवास के गेट के पास चीन निर्मित हथगोला बरामद किया गया है। यह स्थान अचोउबा मैदान से 9 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा भाजपा के एक अन्य कार्यकर्ता ओ सुनील के थोउबल स्थित आवास के ठीक सामने एक बम बरामद किया गया। यह जगह रैली स्थल से 40 किलोमीटर दूर है।

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए पुलिस ने राज्य की राजधानी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस इबोम्चा की निगरानी तथा डीएसपी थानखोचोन और ओसी थैनगंपू की अगुआई में राज्य पुलिस कमांडोज ने तलाशी अभियान चलाया साथ ही घर-घर जा कर सत्यापन किया। 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में 2 चरण में 4 और 8 मार्च को मतदान होना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!