Edited By ,Updated: 21 Apr, 2017 12:33 AM
तांत्रिक बाबाओं का शर्मनाक सच एक बार फिर सामने आया है। जलपीर का इलाज करने के बहाने एक तांत्रिक ने कई महीनों तक युवती को हवस का शिकार बनाया।
जम्मू: तांत्रिक बाबाओं का शर्मनाक सच एक बार फिर सामने आया है। जलपीर का इलाज करने के बहाने एक तांत्रिक ने कई महीनों तक युवती को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती का मेडिकल कराया जाएगा और उसके बाद ही पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। मामला बाग-ए-बाहु का है।
पुलिस को एक युवती ने शिकायत की है कि तांत्रिक आशोक कुमार कई महीनों से जलपीर का इलाज करने के बहाने से उससे दुष्कर्म करता आ रहा है। अब जब युवती को यह लगा कि उसका इलाज नहीं बल्कि शारीरिक शोषण किया जा रहा है तो उसने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने कई और महिलओं को भी अपनी हवस का शिकार बनाया होगा। पुलिस युवती का मेडिकल करवाकर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी ताकि पता चल सके कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या फिर सिर्फ छेड़छाड़ हुई है।