कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं
Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Mar, 2018 08:22 PM
भारत व कनाडा के बीच बढ़ती खटास को कनाडाई पीएम ने दूर करने पहल की है। सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी। उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई पीएम ने दोनों देशों के रिश्तों को एक बार फिर मजबूती...
नेशनल डेस्क: भारत व कनाडा के बीच बढ़ती खटास को कनाडाई पीएम ने दूर करने पहल की है। सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी। उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई पीएम ने दोनों देशों के रिश्तों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है। पीएम ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो 17 फरवरी को भारत दौरे पर आए थे। ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की। जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की।