Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jun, 2017 08:58 AM
खुफिया विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 48 घंटों में कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है। हाल के दिनों में घाटी में सुरक्षाबलों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं।
श्रीनगर(मजीद): खुफिया विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 48 घंटों में कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है। हाल के दिनों में घाटी में सुरक्षाबलों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। खुफिया विभाग ने आतंकी हमले की सूचना देते हुए कहा कि श्रीनगर के डाऊन टाऊन में आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं। ये आतंकी फिदायीन हमला या ग्रेनेड से हमला कर सेना के कैंपों को निशाना बना सकते हैं।
घाटी के नूरबाग, नौहट्टा और ईदगाह इलाके आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं। हाल ही में सेना ने कई खूंखार आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर किया है जिससे आतंकी बौखला गए हैं और सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। गत 2 दिन पहले 6 पुलिसकर्मियों की हत्या भी आतंकियों की उसी बौखलाहट का नतीजा है। शनिवार को लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू को उसके गांव में दफनाया गया। हैरानी की बात है कि इस दौरान 10 से 12 आतंकी खुलेआम मट्टïू के जनाजे में शामिल हुए थे।