Edited By ,Updated: 25 Feb, 2015 10:46 AM
रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवाओं को विस्तार देते हुए मशहूर ब्रांड डोमिनोज पिज्जा के साथ करार किया है
नई दिल्ली: रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवाओं को विस्तार देते हुए मशहूर ब्रांड डोमिनोज पिज्जा के साथ करार किया है जिसके तहत 12 स्टेशनों पर यात्रियों को ऑर्डर देने पर उनकी सीट पर पिज्जा पेश किया जाएगा। भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी और डोमिनोज पिज्जा की कंपनी जुबीलियेन्ट फूड वक्र्स लिमिटेड के साथ एक करार किया है।
आरंभ में प्रायोगिक तौर पर उत्तर एवं पचिम भारत के 12 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग के लिये सूचीबद्ध 120 ट्रेनों में वेबसाइट ई-कैटरिंग(आईआरसीटीसी) को डॉट इन पर अथवा 18001034139 एवं 0120-2383892-99 अथवा 139 नंबर पर एसएमएस मील पीएनआर के जरिए ऑर्डर पर यह सेवा उपलब्ध होगी।
ये स्टेशन हैं- आगरा छावनी, अलवर, अंबाला, जयपुर, जालंधर छावनी, मथुरा, मुजफ्फरनगर, नई दिल्ली, पठानकोट, वापी, भरूच एवं वडोदरा। आईआरसीटीसी के अनुसार ई कैटरिंग सेवा अभी 120 ऐसी ट्रेनों में उपलब्ध है जिनमें पेंट्री कार की सुविधा नहीं है। ये सुविधा अन्य गाडियों में भी बढाई जा रही है।