Edited By ,Updated: 28 Mar, 2015 10:35 PM
स्वाइन फ्लू से आईजीएमसी में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक प्रवीण कुमार (30) निवासी बिलासपुर वैंटीलेटर पर था।
शिमला: स्वाइन फ्लू से आईजीएमसी में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक प्रवीण कुमार (30) निवासी बिलासपुर वैंटीलेटर पर था। एक दिन पूर्व ही स्वाइन फ्लू की जांच के दौरान वह पॉजीटिव पाया गया था। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के 2 नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों ही मामले मंडी से पॉजीटिव आए हैं और दोनों पुरुष हैं। स्वाइन फ्लू की जांच के लिए इन दोनों के सैंपल लिए गए थे जोकि पॉजीटिव पाए गए। वहीं डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध रोगी आया है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य अधीक्षक डा. दिनेश सूद ने की है। उन्होंने कहा कि रोगी के टैस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बिलासपुर के जिस व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है वह आईजीएमसी में उपचाराधीन था। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक रमेश चंद ने स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवीण कुमार रोपड़-पंजाब में पैट्रोल पंप पर नौकरी करता था। 8-10 दिन पहले वह बुखार-जुकाम आदि से पीडि़त हुआ जिस पर वह छुट्टी लेकर अपने गांव सोसण आ गया। 2-3 दिन नम्होल से ही दवाई लेने पर भी जब वह ठीक न हुआ तो परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले आए। स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तुरंत आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया था।