Edited By ,Updated: 01 May, 2015 06:57 PM
बिलासपुर जिला के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार में बुहाड़-गैहरियां स्थान के पास एक निजी बस करीब 150 फुट खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए।
बरठीं/झंडूता: बिलासपुर जिला के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार में बुहाड़-गैहरियां स्थान के पास एक निजी बस करीब 150 फुट खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। मरने वालों की पहचान श्रीराम (60) पुत्र बंसीराम गांव कोट, इंद्र सिंह (37) पुत्र शंभू निवासी गांव गडयाणा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं में दाखिल करवाया गया है। वहीं 17 लोगों को झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से 4 लोगों को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे धनीपखर से बिलासपुर के लिए जा रही एक निजी बस के अचानक कमानी के पट्टे टूट गए जिससे बस 150 फुट खाई में लुढ़क कर एक पेड़ से जा अटकी। यदि बस पेड़ से न अटकी होती तो शायद कोई ही यात्री इस हादसे में जिंदा रह पाता। बस में लगभग 28 लोग सवार बताए जा रहे थे। हादसे के दौरान अपनी निजी गाड़ी से पपलोआ की ओर जा रहे दूधाधारी मंदिर के पुजारी भूपेंद्र सिंह ने भी 4 घायलों को उपचार के लिए बरठीं स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहीं बाद में खाई से निकाले गए 3 अन्य घायल लोगों को भी उपचार के लिए बरठीं लाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा बचाव व राहत कार्य में जुट गए। वहीं थाना तलाई व झंडूता पुलिस चौकी की टीमें भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गईं।बचाव कार्य में जुटे लोगों ने खाई से 17 अन्य लोगों को निकाल कर पीएचसी झंडूता इलाज हेतु पहुंचाया। डीएसपी बिलासपुर कमलकांत सरोच, डीएसपी घुमारवीं अंजनि जसवाल व तहसीलदार घुमारवीं ओपी शर्मा ने झंडूता अस्पताल पहुंच कर घायलों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीएसपी बिलासपुर ने तहसीलदार घुमारवीं ओपी शर्मा को उचित राहत राशि प्रदान करने व कार्यकारी बीएमओ डा. अरविंद टंडन को घायलों ही हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए।
घायलों की सूची
घायलों में अमित (21), राकेश (40), बस परिचालक महेंद्र (36), बिमला देवी (39), रतन सिंह (60), कर्म सिंह (60), राम पाल (35), हरदयाल सिंह (50), जगदेव सिंह (27), बस चालक विनोद कुमार (27), अनिल (36), रमेश चंद (40), अंजुला (33), शकुंतला (30), मनसा राम (60), मनी कुमार (15), राज पाल (45), सोडी राम (26), शशि (26), रंजना (20), प्रेम सिंह (62), नरेश (30), सपना, रूप लाल (57) शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में मनसा राम, रमेश चंद, अंजुला, सपना, अमित और बिमला उपचाराधीन हैं।
राम लाल ठाकुर व बंबर ठाकुर ने पूछा घायलों का कुशलक्षेम
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचाराधीन बस यात्रियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर, सदर विधायक बंबर ठाकुर और जिला मार्कीटिंग कमेटी के अध्यक्ष विवेक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा और अस्पताल प्रशासन को घायलों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए।