जब चीनी सड़को पर गूंजा ‘मोदी मोदी’का नारा

Edited By ,Updated: 14 May, 2015 12:16 PM

article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग के गृहनगर पहुंचे तो सड़कों पर हजारों लोगों की भीड उमड़ पडी।

शियान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग के गृहनगर पहुंचे तो सड़कों पर हजारों लोगों की भीड उमड़ पडी। मोदी सुरक्षा के कडे घेरे की परवाह न करते हुए कार से उतरकर सड़कों पर आ गए और ‘मोदी मोदी’के नारे से आसमान गूंजा रहे लोगों की ओर बढ चले। यह नजारा उस समय पेश हुआ जब प्रधानमंत्री शियान के प्राचीन दा शिंग शान बौद्ध मंदिर के दर्शन कर बाहर आए थे। उनके ठहरने के होटल से लेकर इस मंदिर तक चप्पे चप्पे पर शहर के लोग उनकी एक झलक पाने को आतुर खड़े थे। प्रधानमंत्री की कारों का काफिला एक चौराहे पर अचानक रुक गया और चीनी पुलिस में अफरातफरी मच गई क्योंकि इस बीच मोदी अपनी कार से उतरकर भीड की ओर बढ चले थे। 

जैसे ही मोदी भीड में घुलने मिलने लगे तो सैंकडों हाथ उनका स्पर्श पाने के लिए बढ चुके थे। भीड़ के हाथों में थमे मोबाइल स्क्रीन पर लगातार उनके चित्र कैद हो रहे थे और मोदी सुरक्षा और भीड़ की परवाह किए बिना लोगों से रूबरू हो रहे थे। भीड का रैला लगातार फैलता जा रहा था। इसे देखते हुए चीनी पुलिस ने एक मानवीय घेरा मोदी के चारो ओर बना दिया ताकि सरकारी मेहमान की सुरक्षा को किसी तरह का जोखिम पैदा न हो। मंदिर परिसर में किसी तरह कैमरा कर्मियों का दूर रखने में कामयाब रही चीनी पुलिस उस समय बेबस नजर आ रही थी जब मोदी लोगों के ठीक बीचोंबीच पहुंचकर उनके गले मिल रहे थे, हाथ मिला रहे थे।

 
चीनी राष्ट्रपति का शहर उनके मेहमान का दीवाना हो चुका था। करीब पंद्रह मिनट तक मोदी सुरक्षा के घेरे के एकदम बाहर रहे और लोगों से खुलकर मिले। पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली जब वह अपनी कार में लौट आए। कारों का काफिला बढ चला और हजारों हाथ हवा में एक लहर की तरह हिलते हुए नजर आए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!