Edited By ,Updated: 21 May, 2015 04:56 PM
इंडिसन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बेशुमार दौलत से भरपूर लीग माना जाता है जिसमें खेलने के लिए..
लंदन: इंडिसन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बेशुमार दौलत से भरपूर लीग माना जाता है जिसमें खेलने के लिए दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर तैयार रहते हैं लेकिन इस साल ग्लोबल स्पोर्ट सर्वे की बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि फ्रेंच चैंपियन फुटबाल टीम पेरिस सेंट -जर्मेन (पीएसजी)अपने खिलाड़ियों को विश्व में अन्य खेलों की तुलना में कहीं अधिक वेतन का भुगतान करती है।
रिपोर्ट में बताया गया कि पीएसजी अपने प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों को औसतन 50लाख पाउंड से ज्यादा का सालाना भुगतान कर रही है। सर्वे में केवल खिलाड़ियों की खेल से हुई आय को शामिल किया गया है इसमें उनकी अन्य व्यवसायिक आय को शामिल नहीं किया गया है। इसके मुकाबले यदि आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज सिंह के 16 करोड़ रुपये के अनुबंध को देखा जाये तो पाउंड में यह राशि 16 लाख पाउंड से कुछ ज्यादा बैठती है। यह सर्वे सात खेलों फुटबाल , बेसबाल, बास्केटबाल,अमेरिकन फुटबाल, क्रिकेट ,आईस हॉकी और आस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबॉल के संदर्भ में किया गया है इसमें 13 देशों की 17 लीग की कुल 333 टीमें शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन बास्केटबाल चैंपियनशिप एनबीए वरीयता सूची में सर्वाधिक भुगतान करने वाली लीग है। सर्वाधिक आय अर्जित करने वाली 10 प्रमुख खेल टीमें इस प्रकार हैं-(सालाना आय के अनुसार) पेरिस सेंट -जर्मेन (5298693 पाउंड),रियाल मैड्रिड (5040520 पाउंड),मैनचेस्टर सिटी (5015122 पाउंड),बार्सिलोना(4715116 पाउंड),लॉस एंजेलिस डाजर्स( 4679937 पाउंड),मैनचेस्टर यूनाईटेड (4679377 पाउंड),बायर्न म्यूनिख (4468643 पाउंड),चेल्सी (4353056 पाउंड),न्यूयार्क यांकीस (4263577 पाउंड) और आर्सेनल (4054066 पाउंड)।