Edited By ,Updated: 28 Jul, 2015 11:38 AM
पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर थाने में सुबह हुए आतंकी हमले में अब तक 7 पुलिस वालों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है।
जालंधर: पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर थाने में सुबह हुए आतंकी हमले में अब तक 7 पुलिस वालों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है।सूत्रों के हवाले से इस मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल सेना और आतंकियों में मुठभेड़ खत्म हो गई है।
पंजाब में बड़ा अातंकी हमलाः 8 की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले 5 जिंदा बम
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी, लेकिन जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद होने की वजह से गुरदासपुर को अपना निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक लश्कर के 10 आतंकियों का गुट 10 दिनों से सियालकोट में डेरा डाले हुए थे। पिछले दो दिनों से कठुआ के कोटपुन्नू इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ये सभी आतंकी ट्रेंड बता जा रहे हैं।