mahakumb

INDvsSL: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका दूसरी पारी में 209/2, भारत 230 रन आगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Aug, 2017 05:59 PM

sri lanka vs india 2nd test live cricket score

कुसाल मेंडिस के शतक और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ उनकी दूसरे विकेट की बड़ी

कोलंबो: कुसाल मेंडिस के शतक और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ उनकी दूसरे विकेट की बड़ी शतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने फालोआन के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 209 रन बनाए। मेंडिस ने 135 गेंद में 17 चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेलने के अलावा करुणारत्ने (नाबाद 92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी भी की। करुणात्ने ने अब तक 200 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े हैं। दिन का खेल खत्म होने पर रात्रि प्रहरी मङ्क्षलदा पुष्पकुमार दो रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

अश्विवन ने चटकाए पांच विकेट
भारत से पहली पारी में 439 रन से पिछड़ी श्रीलंका की टीम अब भी 230 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विवन (69 रन पर पांच विकेट) ने 26वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (02) के मैच में दूसरी बार सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद करुणारत्ने और मेंडिस ने खतरनाक दिख रही अश्विन (बिना विकेट के 79 रन) और रविंद्र जडेजा (बिना विकेट के 76 रन) की स्पिन जोड़ी को सफलता से महरूम रखा।

भाग्यशाली रहे मेंडिस
कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर तेज गेंदबाजी और स्पिन आक्रमण से शुरुआत करते हुए उमेश यादव (29 रन पर एक विकेट) और अश्विन को गेंद सौंपी। उमेश ने पारी के तीसरे ओवर में ही थरंगा को बोल्ड कर दिया। करुणारत्ने और मेंडिस ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को लगभग 52 ओवर तक सफलता से महरूम रखा। मेंडिस हालांकि आठवें ओवर में एक रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब अश्विन की गेंद पर मिड आन पर शिखर धवन ने उनका कैच छोड़ दिया।

मोहम्मद शमी (बिना विकेट के 13 रन) और जडेजा भी इस जोड़ी को तोडऩे में नाकाम रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों को छोड़ा लेकिन खराब गेंदों को सबके सिखाने में कोताही भी नहीं बरती। श्रीलंका के 50 रन 12वें ओवर में पूरे हुए। दोनों ने 79 गेंद में अर्धशतकीय और फिर 113 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की। श्रीलंका ने 24वें ओवर में रनों का सैकड़ा पूरा किया। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!