‘बस दुर्घटनाओं में जा रहे’‘बड़ी संख्या में लोगों के प्राण’

Edited By ,Updated: 29 Dec, 2024 05:49 AM

a large number of people are losing their lives in bus accidents

देश में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है तथा प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रकों, ट्रालियों के अलावा बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की जान जा रही है जिनके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

देश में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है तथा प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रकों, ट्रालियों के अलावा बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की जान जा रही है जिनके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 4 नवम्बर को ‘अल्मोड़ा’ (उत्तराखंड) जिले के ‘मरचूला’ में एकबस के खाई में गिर जाने के परिणामस्वरूप 38 यात्रियों की जान चली गई। 
* 10 दिसम्बर की रात को मुम्बई के ‘कुर्ला’ में एक बेकाबू बस ने 7 लोगों को कुचल डाला जबकि 42 अन्य घायल हो गए। 
* 12 दिसम्बर को प्रयागराज से सूरत जा रही एक बस के ‘रीवा’ (मध्य प्रदेश) में अचानक एक ओवरब्रिज से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

* 18 दिसम्बर को दिल्ली से इंदौर जा रही एक बस ‘आगर मालवा’ (मध्य प्रदेश) जिले में पलट जाने से एक बच्ची की मौत तथा 20 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
* 18 दिसम्बर को ही ‘डीडवाना-कुचामन’ (राजस्थान) जिले में 2 बसों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत तथा 15 अन्य घायल हो गए। 
* 18 दिसम्बर को ही ‘बवानीखेड़ा’ (हरियाणा) में रोडवेज की एक बस बेकाबू होकर पलट जाने से उसमें सवार 10 सवारियां घायल हो गईं। 
* 21 दिसम्बर को मुम्बई के ‘साकी नाका’ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। 
* 21 दिसम्बर को ही ‘रांची’ (झारखंड) के ‘अनगड़ा’ में स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ‘हुंडरू फाल’ लेकर जा रही बस एक तीखे मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई जिससे 2 दर्जन छात्र घायल हो गए।

* 24 दिसम्बर को ‘करौली’ (राजस्थान) में एक बस के एक कार से टकरा जाने के परिणामस्वरूप कार सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जान चली गई। 
* 26 दिसम्बर को ‘बागेश्वर’ (उत्तराखंड) से देहरादून जा रही एक बस के ‘सातमोड़’ के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर जंगल की ओर मुड़ जाने से बस में सवार 45 खिलाडिय़ों में से 12 को गंभीर चोटें आईं। 
* 26 दिसम्बर को ही ‘नैनीताल’ (उत्तराखंड) के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर ‘अमडाली’ के निकट एक कार को बचाने की कोशिश करते समय रोडवेज की एक बस 150 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई। 
* 26 दिसम्बर को ही ‘हिसार’ में सुभाष मार्ग गेट के सामने एक प्राइवेट बस ने एक स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
* 27 दिसम्बर को ‘जयपुर’ में छात्रों को ले जा रही एक बस ब्रेक फेल हो जाने के कारण एक निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराई जिससे एक अध्यापक की मृत्यु तथा बस चालक सहित 10 अन्य घायल हो गए। 
* 27 दिसम्बर को ही ‘सरदूलगढ़’ (पंजाब) से बङ्क्षठडा जा रही एक निजी कम्पनी की बस के वर्षा के कारण ‘तलवंडी साबो’ के गांव ‘जीवन सिंहवाला’ के निकट गंदे नाले में गिर जाने के परिणामस्वरूप बस के चालक सहित 8 लोगों की मृत्यु तथा 24 से अधिक  लोग घायल हो गए। 

* 28 दिसम्बर को ‘बिलासपुर’ (उत्तराखंड) के निकट दिल्ली से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के परिणामस्वरूप ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत तथा अनेक यात्री घायल हो गए। 
* 28 दिसम्बर को ही ‘थेनी’ (तमिलनाडु) में एक टूरिस्ट बस और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत तथा अनेक घायल हो गए। 
* 28 दिसम्बर को ही ‘सिंधु दुर्ग’ (महाराष्टï्र) में पिकनिक मना कर लौट रहे छात्रों से भरी राज्य परिवहन की एक बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 छात्र घायल हो गए। 
* 28 दिसम्बर को ही ‘झज्जर’ (हरियाणा) में एक स्कूल बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 2 छात्रों की मात हो गई।
विशेषज्ञों के अनुसार जहां ये दुर्घटनाएं मानवीय भूल और उचित प्रशिक्षण के अभाव का परिणाम हो सकती हैं, वहीं बसों के रख-रखाव में कमी और ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना भी दुर्घटनाओं का कारण बनता है। 
इन दिनों जारी वर्षा और धुंध के कारण यह जोखिम और भी बढ़ गया है। अत: सभी प्रकार के वाहन चालकों को वाहन चलाने में अधिक सावधानी बरतने तथा लापरवाही करने वालों को कड़ा दंड देने की जरूरत है।—विजय कुमार 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!