‘साइबर ठग-अश्लील वीडियो बनाकर’‘लाखों की कर रहे ठगी’

Edited By ,Updated: 28 Jul, 2024 03:43 AM

cyber  criminals are cheating people of lakhs by making videos

बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदल गए हैं। जब से इंटरनैट का युग शुरू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर मुहैया करवाए लेनदेन के विभिन्न ऐप्स या फिर एम.एम.एस. के जरिए अलग-अलग प्रकार से ठगियां होने लगी हैं जिसे साइबर क्राइम कहते हैं।

बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदल गए हैं। जब से इंटरनैट का युग शुरू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर मुहैया करवाए लेनदेन के विभिन्न ऐप्स या फिर एम.एम.एस. के जरिए अलग-अलग प्रकार से ठगियां होने लगी हैं जिसे साइबर क्राइम कहते हैं। इंटरनैट पर ‘साइबर क्राइम’ तेजी से फैलने के कारण देश में इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे कई बार लोगों की जिंदगी भर की कमाई पल भर में लुट जाती है, जो पिछले चार महीनों की निम्न घटनाओं से स्पष्ट है : 

* 5 अप्रैल, 2024 को बेंगलुरू में एक फर्म में काम करने वाली महिला को साइबर ठगों ने स्वयं को उच्चाधिकारी बताते हुए फोन करके कहा कि उसके नाम पर थाईलैंड से भेजे गए पार्सल में नशीला पदार्थ मिला है।
इसके बाद उससे उसके बैंक बैलैंस और आय के बारे में सवाल पूछे गए और उसके बाद तरह-तरह के डरावे देकर और पड़ताल के नाम पर उसके कपड़े उतरवाकर बनाई अश्लील वीडियो डार्क वैब पर बेच देने की धमकी देकर उससे 10.7 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 
* 7 अप्रैल को नागपुर में एक महिला के फेसबुक फ्रैंड ‘श्याम सुपातकर’ ने उसे मिलने के लिए बुलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोश करके उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला से 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। 

* 31 मई को हापुड़ में नीरज कुमार मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने डाक्टर से अप्वाइंटमैंट लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया जिसके कुछ ही देर बाद एक अनजान नम्बर से आई काल ने पीड़ित से कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद नीरज को व्हाट्सएप पर ङ्क्षलक भेज कर 10 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। नीरज ने ङ्क्षलक ओपन कर 10 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके थोड़ी देर बाद ही उसके 2 बैंक खातों से एक लाख रुपए निकल गए। 

* 4 जुलाई को नोएडा में एक साइबर ठग ने एक महिला से ठगी करने के लिए ‘मोफ्र्ड’ (ट्रिक फोटोग्राफी) तरीके से उसका अश्लील फोटो बनाकर उसे व्हाट्सएप पर भेज दिया और फोटो डिलीट करने के लिए 10,000 रुपए मांगने के साथ ही महिला को धमकी दी कि रकम न देने पर उसकी फोटो उसकी कांटैक्ट लिस्ट के सभी नंबरों पर भेज दी जाएगी। 
महिला ने हिम्मत करके इस बारे पुलिस को सूचना दी जिस पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में महिला ठगी की शिकार तो नहीं बनी परंतु इससे वह सदमे में चली गई।

* 13 जुलाई को साइबर ठगों ने नोएडा के सैक्टर 77 में रहने वाली एक महिला डाक्टर पूजा गोयल को लोकल काल करके उसे ‘पोर्न वीडियो स्कैम’ में शामिल होने का भय दिखा कर उसके नाम से अरैस्ट वारंट जारी करने की बात कही और डरा-धमका कर 2 दिनों तक उलझाए रखा। अंतत: भयभीत महिला डाक्टर ने 15 जुलाई को 59.54 लाख रुपए साइबर ठगों के बताए अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए और ठगी का एहसास होने पर 22 जुलाई को नोएडा के सैक्टर 36 स्थित साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

* 15 जुलाई को मध्य प्रदेश के बिलासपुर में अज्ञात साइबर ठगों ने फर्जी पोर्नोग्राफी और मनी लांङ्क्षड्रग के मामले में संलिप्त होने का डर दिखाकर एक व्यक्ति से जांच के नाम पर ऑनलाइन 54.30 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
* 19 जुलाई को कोयम्बटूर से धनबाद जा रहे एक युवक से ट्रेन में 4 युवकों के साथ यात्रा कर रही एक महिला ने फोन करने के बहाने मोबाइल मांगा और किसी ऐप पर एक महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे दिखाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग करने लगी। जान बचाने के लिए वह युवक बीच रास्ते में ही उतर गया तो उसके पीछे पड़े बदमाशों ने भी गाड़ी से उतर कर उस पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। उक्त घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। हालांकि लोगों को इस तरह की जालसाजी से बचाने के लिए पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है परंतु इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है।—विजय कुमार 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!