Edited By ,Updated: 31 Aug, 2024 04:47 AM
इसी वर्ष नवम्बर में होने जा रहे अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ और डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार ‘कमला हैरिस’ के बीच मुकाबला चल रहा है। इस दौड़ में ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ आगे चल रहे थे परंतु डैमोक्रेटिक पार्टी द्वारा...
इसी वर्ष नवम्बर में होने जा रहे अमरीकी राष्टï्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ और डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार ‘कमला हैरिस’ के बीच मुकाबला चल रहा है। इस दौड़ में ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ आगे चल रहे थे परंतु डैमोक्रेटिक पार्टी द्वारा ‘जो बाइडेन’ के स्थान पर ‘कमला हैरिस’ को उम्मीदवार बनाने से अब पासा पलट गया है। राष्ट्रपति की दौड़ में ‘कमला हैरिस’ को मिलने वाला भारी जनसमर्थन देख कर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए प्रयत्नशील ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ तिलमिला उठे हैं। इसी बौखलाहट में वह ‘कमला हैरिस’ पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं और उन्हें विभिन्न अपमानजनक नामों से सम्बोधित कर रहे हैं।
कभी वह उन्हें ‘लाइंग कमला’ (झूठी कमला), कभी ‘लाफिंग कमला’ (हंसती कमला), ‘कामबला’,‘पागल वामपंथी’ तो कभी ‘क्रेजी कमला’ (पगली कमला) तक कह चुके हैं। डैमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ‘स्टीफन च्यूंग’ ने कहा है कि ‘कमला हैरिस’ के लिए ‘ट्रम्प’ जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उन्हें शोभा नहीं देता। 28 अगस्त को ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ‘कमला हैरिस’ के सैन फ्रांसिस्को के मेयर ‘विली ब्राऊन’ के साथ पुराने रिलेशनशिप का हवाला देते हुए लिखा कि :
‘‘कमला हैरिस ने शारीरिक सम्बन्धों का इस्तेमाल करके अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाया है तथा ‘विली ब्राऊन’ के जरिए ‘कमला हैरिस’ को इसमें सहायता मिली।’’
28 अगस्त को ही ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ ने एक दूसरे यूजर की पोस्ट शेयर की, जिसमें ‘कमला हैरिस’ तथा अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ‘बिल किंलटन’ की पत्नी ‘हिलेरी’ के चित्र के साथ आपत्तिजनक तथा अश्लील बातें लिखी गई हैं। इसमें लिखा है,‘‘यह देखना हास्यास्पद है कि किस प्रकार यौन क्रियाओं ने दोनों के करियर पर असर डाला है।’’
इससे पहले 18 अगस्त को राष्ट्रपति पद की रेस में कमला हैरिस की एंट्री पर चुटकी लेते हुए ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ ने कहा,‘‘मैं तो ‘बाइडेन’ के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा था। यह कमला हैरिस आखिर कौन है?’’
18 अगस्त को ही ‘ट्रम्प’ ने लिखा कि ‘‘कमला हैरिस अश्वेत हैं या भारतीय पता नहीं। मुझेे कई वर्षों तक लगता रहा कि वह भारतीय मूल की हैं। अब कुछ वर्षों से कमला स्वयं को अश्वेत बताने लगी हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें दुनिया में अश्वेत महिला के रूप में जाना जाए।’’
18 अगस्त को ही ‘ट्रम्प’ ने ‘कमला हैरिस’ के संबंध में राइटविंग के कंटैंट क्रिएटर्स की एक टीम का तैयार किया हुआ एक ‘मीम’ जारी किया। इसमें एक प्रसिद्ध गीत की पैरोडी शामिल की गई थी, जिसके बोल थे, ‘उसने अपनी सारी बेहूदा जिंदगी घुटनों के बल झुक कर बिताई’।
इसी दिन ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ ने पैंसिलवेनिया में एक रैली में ‘कमला हैरिस’ के विरुद्ध निजी हमला किया। ‘ट्रम्प’ ने कहा : ‘‘मैं ‘कमला’ से कहीं अच्छा दिखता हूं।’’
13 अगस्त को ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ ने कहा, ‘‘यदि ‘कमला हैरिस’ राष्टï्रपति चुनी गई तो वह हमारे देश को तबाह कर देगी।’’
‘डोनाल्ड ट्रम्प’ द्वारा ‘कमला हैरिस’ के विरुद्ध इस तरह के अशोभनीय बयानों के बावजूद ‘कमला हैरिस’ अमरीका के प्रमुख प्रांतों में ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ से आगे निकल चुकी हैं और लोकप्रियता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ की बढ़त को उन्होंने लगभग समाप्त कर दिया है। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ की हार और ‘कमला हैरिस’ की सफलता तय है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि ‘कमला हैरिस’ के जीतने पर क्या उनके पिता शपथ ग्रहण में शामिल होंगे क्योंकि ‘कमला’ को ज्यादातर उनकी मां ‘श्यामला गोपालन’ ने ही पाला है और ‘कमला हैरिस’ ने स्वयं स्वीकार किया है कि अपने पिता के साथ उनके रिश्ते करीबी नहीं हैं। -विजय कुमार