‘सम्पत्ति और अन्य स्वार्थों के कारण’ ‘अपने ही ले रहे अपनों की जान’

Edited By ,Updated: 20 Feb, 2025 05:16 AM

due to wealth  our own people are killing their own people

पुराने समय में जहां लोग रिश्तों का सम्मान करते थे, वहीं आज भारत में रिश्तों की डोर अत्यंत कमजोर होती जा रही है। बाप बेटे का, बेटा बाप का, पति अपनी पत्नी का, भाई-भाई का और मां-बेटे दुश्मन बन कर प्रापर्टी, अवैध संबंधों, नशे की लत तथा अन्य कारणों से...

पुराने समय में जहां लोग रिश्तों का सम्मान करते थे, वहीं आज भारत में रिश्तों की डोर अत्यंत कमजोर होती जा रही है। बाप बेटे का, बेटा बाप का, पति अपनी पत्नी का, भाई-भाई का और मां-बेटे दुश्मन बन कर प्रापर्टी, अवैध संबंधों, नशे की लत तथा अन्य कारणों से एक-दूसरे की जान ले रहे हैं, जिसके मात्र 8 दिनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 10 फरवरी को ‘चरखी दादरी’ (हरियाणा) के ‘लोहारवाड़ा’ में नशे के आदी ‘सुनील कुमार’ नामक एक रिटायर्ड सैनिक ने अपनी 70 वर्षीय मां ‘चंद्रोदेवी’ को गोली मार कर मार डाला। 
* 11 फरवरी को ‘मांड्या’ (कर्नाटक) की ‘माडुर’ तहसील में ‘कृष्ण गौडा’ नामक व्यक्ति द्वारा छोटे भाई ‘शिवेनंजे गौडा’ से लिया कर्ज लौटाने में टाल-मटोल करने पर ‘शिवेनंजे गौडा’ ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी और स्वयं शक के दायरे में आने से बचने के लिए प्रयागराज ‘महाकुंभ’ में चला गया, जिसे वहां से लौटने पर पुलिस ने 16 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।  

* 13 फरवरी को ‘प्रकाशम’ (आंध्र प्रदेश) जिले में लक्ष्मी देवी नामक एक महिला ने अपने बेटे ‘प्रसाद’ से तंग आकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या करके शव के 5 टुकड़े करके तीन बोरियों में भर कर नहर में फैंक दिए।
* 13 फरवरी को ही ‘सीतापुर’ (उत्तर प्रदेश) में शराब की खातिर पैसों के लिए हरदम अपनी मां ‘ऊषा अवस्थी’ से झगड़ते रहने वाले ‘कपिल अवस्थी’ नामक युवक ने फावड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी।
* 14 फरवरी को वैवाहिक विवाद के चलते गाजियाबाद में अपने मायके में रह रही नाराज पत्नी से मिलने गए ‘दानिश’ नामक व्यक्ति पर उसके ससुराल वालों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया।
* 15 फरवरी को देर रात जींद (हरियाणा) स्थित दुर्गा कालोनी में सुअरों के व्यापारी ‘राममेहर’ उर्फ ‘रामा’ की उसके छोटे भाई सोनू ने अपने बेटों और भांजों के साथ मिल कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में सुअरों को बेचने को लेकर पैसों के मामले में झगड़ा हुआ था। 

* 15 फरवरी को ही बठिंडा (पंजाब) के गांव ‘चक्क रुलदू सिंह वाला’ में सुखविंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को घरेलू विवाद के चलते अपने इकलौते बेटे अर्शप्रीत सिंह की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 16 फरवरी को लुधियाना (पंजाब) में परमजीत सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अपने बड़े भाई गुरदयाल सिंह को शराब पीने से रोकने पर गुरदयाल सिंह ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
* 17 फरवरी को मैसूरू (कर्नाटक) में एक कंसल्टैंसी फर्म चलाने वाले जी.एम. चेतन नामक मैकेनिकल इंजीनियर ने भारी कर्जे के कारण अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद स्वयं भी आत्महत्या कर ली।
* 17 फरवरी को ही लुधियाना में एक व्यापारी के अवैध सम्बन्धों का उसकी पत्नी को पता चल जाने पर व्यापारी द्वारा सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाने के आरोप में व्यापारी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

* 18 फरवरी को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के ‘तमकुहीराज’ गांव में ‘अनीस’ नामक व्यक्ति द्वारा जमीन बेचने से नाराज उसके 3 बेटों ने पीट-पीट कर और सिर पर ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी।
* 18 फरवरी को ही फरीदाबाद (हरियाणा) में ‘अलीम’ नामक व्यक्ति द्वारा अपने बेटे को डांटने पर उसके बेटे ने उस समय अपने पिता पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया जब वह सो रहा था। 
* 18 फरवरी को ही जालंधर (पंजाब) में ससुरालियों द्वारा कम दहेज लाने पर परेशान की जा रही एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
* 18 फरवरी को ही शाहकोट (पंजाब) के गांव ‘शेखेवाल’ में घरेलू विवाद के कारण हुए झगड़े में एक युवक ने अपने चाचा इंद्रजीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

उक्त विवाद और हत्याएं निश्चय ही इस तथ्य का मुंह बोलता प्रमाण हैं कि आज रिश्ते इस कदर स्वार्थी और क्षणभंगुर हो गए हैं कि लोगों को अपने हित से आगे कुछ दिखाई ही नहीं देता। अत: इस तरह के लोगों को कठोरतम दंड देने की आवश्यकता है ताकि समाज में कड़ा संदेश जाए और इनके अंजाम से दूसरों को नसीहत मिले।—विजय कुमार 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!