Edited By ,Updated: 29 Mar, 2025 04:49 AM

हमारे सरकारी विभागों के चंद कर्मचारी समय-समय पर ऐसे ‘कारनामे’ करते रहते हैं जिनसे कई बार काफी परेशानकुन स्थिति पैदा हो जाती है। इसी कड़ी में हाल ही में पुलिस कर्मचारियों तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों की नोकझोंक के कुछ मामले सामने आए हैं जो निम्न...
हमारे सरकारी विभागों के चंद कर्मचारी समय-समय पर ऐसे ‘कारनामे’ करते रहते हैं जिनसे कई बार काफी परेशानकुन स्थिति पैदा हो जाती है। इसी कड़ी में हाल ही में पुलिस कर्मचारियों तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों की नोकझोंक के कुछ मामले सामने आए हैं जो निम्न में दर्ज हैं :
* 23 नवम्बर, 2024 को ‘फतेहपुर’ (उत्तर प्रदेश) जिले में मोटरसाइकिल पर जा रहे बिजली घर के ‘सब स्टेशन आप्रेटर’ ‘जय प्रकाश’ द्वारा हैल्मेट न पहनने पर पुलिस ने उसका चालान काट दिया।
पहले तो ‘जयप्रकाश’ ने पुलिस वालों की मिन्नतें कीं कि वे उसे जाने दें परंतु जब पुलिस वाले न माने तो झल्लाए जयप्रकाश ने अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत करके पूरे थाने की बिजली ही कटवा दी और 2 घंटे तक थाना परिसर में अंधकार छाया रहा।
* 4 दिसम्बर, 2024 को ‘सोनीपत’ (हरियाणा) के ‘गन्नौर’ में मोटरसाइकिल पर बिना हैल्मेट के जा रहे बिजली कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ कर उसका चालान काट दिया। इस पर गुस्साए बिजली कर्मी ने उनकी चौकी पर छापा मरवा कर चौकी का कनैक्शन कटवा दिया।
* 21 मार्च, 2025 को ‘चंडोस’ (अलीगढ़) में बिजली विभाग के एक कर्मचारी अरविंद का पुलिस ने चालान काट दिया तो उसने आकर अपने साथियों को यह बात बताई जिस पर उन्होंने पुलिस थाने के जिम्मे बिजली के बकाया बिल का हवाला देकर उसकी बिजली कटवा दी।
* और अब 26 मार्च को ‘हरदोई’ (उत्तर प्रदेश) में मोटरसाइकिल से बिना हैल्मेट के जा रहे बिजली विभाग के एक लाइनमैन का पुलिस ने चालान काट दिया। लाइनमैन ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी जिन्होंने थोड़ी ही देर में कोतवाली की बिजली कटवा दी। इसका पता चलने पर जिला मैजिस्ट्रेट ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और थाने का कनैक्शन बहाल करवाया। देखा जाए तो उक्त मामलों में दोनों ही पक्ष सही हैं। हैल्मेट न पहनने पर दोपहिया वाहन चालकों के चालान काट रहे पुलिस वालों ने बिजली कर्मियों का चालान काटा जो सही है। बिजली कर्मियों द्वारा अपना परिचय देने पर पुलिस वालों ने कहा, अब तो चालान कट चुका है। इस पर बिजली कर्मियों ने बदला लेने के लिए कार्यालय जाकर थानों के बिजली बिलों का पता किया और भुगतान न हुआ देख कर कनैक्शन कटवा दिया।—विजय कुमार