Edited By ,Updated: 27 Dec, 2024 05:35 AM
कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं, जिसके मात्र पिछले 2 सप्ताहों के उदाहरण नीचे दर्ज किए जा रहे हैं :
कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं, जिसके मात्र पिछले 2 सप्ताहों के उदाहरण नीचे दर्ज किए जा रहे हैं :
* 13 दिसम्बर को जमुई (बिहार) के ‘झाझा’ में एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
* 13 दिसम्बर को ही तिमारपुर, दिल्ली स्थित एक आश्रम के 89 वर्षीय महंत के विरुद्ध उसकी 51 वर्षीय शिष्या ने बलात्कार का केस दर्ज करवाया।
* 19 दिसम्बर को ‘अंजुग्राम’ (तमिलनाडु) के ‘पलकुलम’ गांव में ‘मरीमुथु’ नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी पत्नी की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़े तीन थैलों में भर कर उन्हें ठिकाने लगाने जा रहा था। तभी खून की गंध पाकर कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और लोगों को शक होने पर वह पकड़ा गया।
* 20 दिसम्बर को पटना (बिहार) में अपने पति ‘जितेंद्र मांझी’ के रोज-रोज के गाली-गलौच और मारपीट से तंग 31 वर्षीय महिला ने उसे भोजन में जहर देकर मार डाला।
* 20 दिसम्बर को ही ‘सहरसा’ (बिहार) में चंद लोगों ने रंजिश के चलते पहले तो ‘जेठा टुडू’ नामक एक 50 वर्षीय व्यक्ति के दोनों पैर काट डाले और फिर उसे पुआल के ढेर पर फैंक कर जिंदा जला कर मार डाला।
* 21 दिसम्बर को ‘रतिया’ (हरियाणा) के गांव ‘भूथन कलां’ में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने सो रहे बेटे के सिर पर लट्ठ मार कर उसे मार डाला।
* 21 दिसम्बर को ही रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में एक व्यक्ति ने एक महिला के घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला द्वारा अपने ससुराल वालों से शिकायत करने पर उन्होंने उसकी सहायता करने की बजाय उल्टा उसे ही नंगी करके बेरहमी से पीटा, गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया और उसके गुप्तांग में मिर्च का पाऊडर भर दिया।
* 22 दिसम्बर को बेलगावी (कर्नाटक) में ‘यारागटी’ गांव में एक व्यक्ति ने सम्पत्ति के विवाद में अपने छोटे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उसे मार डाला।
* 22 दिसम्बर को ही अपने पति से नाराज होकर दिल्ली में आकर रह रही महिला को उसके पति ने समझाने के बहाने एक होटल में बुला कर उसकी हत्या करने के बाद स्वयं भी ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।
* 22 दिसम्बर को ही भोपाल पुलिस ने अरुण नामक एक व्यक्ति के विरुद्ध अपनी बीमार मां ललिता देवी की गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया। वह अपनी बीमार मां को घर में बंद करके अपनी पत्नी और बेटे के साथ उज्जैन घूमने चला गया और पीछे बंद घर में भूखी-प्यासी मां ने दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि उक्त महिला अपने पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली पैंशन से ही इस परिवार का खर्च चलाती थी।
* 23 दिसम्बर को मुम्बई की एक विशेष अदालत ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 15 वर्षीय भतीजी से बार-बार बलात्कार करके गर्भवती करने के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने मासूम को ऐसा शारीरिक और मानसिक घाव दिया है जो जीवन भर नहीं भर सकता।
* 23 दिसम्बर को ही बस्ती (उत्तर प्रदेश) के ‘कोइलपुरा’ गांव में आदित्य नामक एक युवक को उसके दोस्तों ने जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर नंगा करके बुरी तरह पीटा, उससे थूक चटवाया और उसके मुंह पर पेशाब किया। इस अपमान से आहत होकर आदित्य ने आत्महत्या कर ली।
* 24 दिसम्बर को धनबाद (झारखंड) में एक व्यक्ति ने एक मूक-बधिर महिला के साथ बलात्कार कर डाला जिसका पता चलने पर आक्रोषित लोगों ने आरोपी का घर जला डाला।
* 24 दिसम्बर को देवरिया (उत्तर प्रदेश) के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की ‘लाला टोली’ में रानी नामक युवती के रात को देर से घर पहुंचने पर उसके भाई ब्रह्मïा ने लोहे की छड़ से ताबड़तोड़ वार करके उसे मार डाला।
* और अब 25 दिसम्बर को नोएडा (उत्तर प्रदेश) के ‘दादरी’ में पत्नी से बहस के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया।
* 25 दिसम्बर को ही साहिबगंज (झारखंड) में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना में एक लाख रुपए के लालच में एक व्यक्ति ने स्वयं अपनी नाबालिग बेटी का बलात्कार करवा डाला।
इस तरह के अमानवीय कृत्य प्रमाण हैं कि हमारी संस्कृति के वारिस आज किस कदर पतन के शिकार हो रहे हैं। काश कोई मसीहा आए जो ऐसे भटके हुए लोगों को सही राह दिखा सके।—विजय कुमार