Edited By ,Updated: 04 Mar, 2025 05:52 AM

लिव-इन रिलेशनशिप या ‘सहमति संबंध’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें स्त्री और पुरुष बिना विवाह किए पति-पत्नी की भांति रहने के साथ-साथ आपस में शारीरिक संबंध भी बनाते हैं। कई जोड़े तो बच्चे भी पैदा कर लेते हैं। आपसी सहमति से कायम यह संबंध पश्चिमी देशों में...
लिव-इन रिलेशनशिप या ‘सहमति संबंध’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें स्त्री और पुरुष बिना विवाह किए पति-पत्नी की भांति रहने के साथ-साथ आपस में शारीरिक संबंध भी बनाते हैं। कई जोड़े तो बच्चे भी पैदा कर लेते हैं। आपसी सहमति से कायम यह संबंध पश्चिमी देशों में आम बात है और उनकी देखादेखी भारत जैसे देशों में भी यह बुराई फैलने लगी है। भारत में 1978 में सुप्रीमकोर्ट ने पहली बार लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता दी थी। लिव-इन रिलेशनशिप में तलाक जैसे झंझट की नौबत तो नहीं आती, परंतु इनमें किसी एक साथी द्वारा धोखा देने के कारण दूसरे साथी की जिंदगी नरक जरूर बन जाती है। ‘राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो’ ने भी कहा है कि देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रेम, असफल प्रेम, धोखा तथा अवैध सम्बन्धों को लेकर होने वाली हत्याओं में काफी वृद्धि हुई है, जिसके 5 महीनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 4 सितम्बर, 2024 को बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) में एक महिला के साथ 6 वर्ष से लिव-इन में रह रहे एक भूतपूर्व सैनिक को उसके पहले पति से जन्मी 11 वर्ष की बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 24 अक्तूबर, 2024 को दिल्ली के ‘मुकंदपुर’ में एक महिला ने अपने लिव-इन-पार्टनर को डंडों तथा हथौड़े से वार करके मार डाला। बताया जाता है कि यह महिला किसी दूसरे पुरुष के संपर्क में आ गई थी और अब पहले वाले को छोड़कर नए वाले के साथ रहना चाहती थी।
* 24 नवम्बर, 2024 को पुणे (महाराष्टï्र) के ‘ङ्क्षहजवडी’ में एक 32 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी लिव-इन-पार्टनर के चरित्र पर शक होने के कारण तीखी बहस के बाद हथौड़े से उसकी हत्या कर दी।
* 24 नवम्बर, 2024 को ही सोनीपत में एक विवाहित व्यक्ति को अपनी लिव-इन-पार्टनर और स्कूल के दिनों की प्रेमिका की हत्या करने और उसकी लाश को दबा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 18 जनवरी, 2025 को लखनऊ में लिव-इन में रह रही ‘गीता’ नामक युवती की उसके साथ लिव-इन में रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। ‘गीता’ के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपए का बीमा था।
* 17 फरवरी, 2025 को लखनऊ के ‘घसियारी मोहल्ले’ में ‘सूरज’ नामक एक व्यक्ति अपने साथ रह रही लिव-इन-पार्टनर पूजा की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके गहने और स्कूटी लेकर फरार हो गया।
* 22 फरवरी, 2025 को शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में एक महिला को 2 वर्ष तक लिव-इन रिलेशन में रखने और बलात्कार करके उसे गर्भवती करने के बाद शादी से इन्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 26 फरवरी, 2025 को इंदौर में ‘कृष्णा सिसोदिया’ नामक एक 19 वर्षीय मेकअप आॢटस्ट ने अपने लिव-इन-पार्टनर ‘संस्कार पटोलिया’ की हत्या कर दी। बताया जाता है कि ‘कृष्णा’ अपने घर जाना चाहती थी लेकिन ‘संस्कार’ ने उसे रोकने के लिए उसका दुपट्टïा खींच लिया। इस पर गुस्से में आकर ‘कृष्णा’ ने अपने दुपट्टा से ही उसका गला दबा कर उसे मार डाला।
* 2 मार्च, 2025 को मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के गांव ‘लुरकुटिया’ में पुलिस ने ‘मालती’ नामक एक महिला की हत्या करके लाश को सड़क के किनारे फैंक देने के आरोप में उसके लिव-इन-पार्टनर ‘राजेंद्र बिंद’ को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ‘मालती’ के दिव्यांग बेटे ‘रौनक’ को भी हत्या की नीयत से पुल के नीचे फैंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लिव-इन की इसी तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए ‘पंजाब राज्य महिला आयोग’ की अध्यक्ष ‘राज लाली गिल’ ने कहा है कि ‘‘लिव-इन रिलेशन का ग्राफ बढ़ रहा है। युवक-युवतियां और यहां तक कि कई विवाहित स्त्री-पुरुष भी इस बुराई की तरफ जा रहे हैं जो हमारे समाज को घुन की तरह खा रही है। इससे तुरंत बचने की आवश्यकता है।’’
उच्च प्राचीन भारतीय संस्कृति को देखते हुए नि:संकोच यह बात कही जा सकती है कि लिव-इन रिलेशन किसी भी दृष्टिï से भारतीय परिवारों के अनुकूल नहीं है। यह एक ऐसी बुराई है जिसका परिणाम दुखद ही निकलता है। अत: सरकार को इस संबंध में कोई कानून अवश्य बनाना चाहिए ताकि इस बुराई से मुक्ति मिल सके।—विजय कुमार