Edited By ,Updated: 23 Mar, 2025 05:51 AM

उच्च नैतिक मूल्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध रहे हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक कृत्य हो रहे हैं। माता-पिता और भाइयों के हाथों ही बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है।
उच्च नैतिक मूल्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध रहे हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक कृत्य हो रहे हैं। माता-पिता और भाइयों के हाथों ही बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है। यहां मात्र 4 दिनों के दौरान सामने आईं ऐसी घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :
* 18 मार्च को ‘गाजियाबाद’ में एक व्यक्ति को अपनी 7 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने व उसकी हत्या कर देने केे आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 21 मार्च को ‘नागौर’ (राजस्थान) में एक 15 वर्षीय नाबालिगा ने पुलिस में अपने भाई द्वारा नशा करके उससे बलात्कार करने तथा माता-पिता द्वारा उसे बंधक बना कर रखने और पढ़ाई छुड़वा देने की शिकायत दर्ज करवाई।
* 21 मार्च को ही ‘लुधियाना’ में जबरदस्ती अपनी बेटी के कपड़े उतरवा कर उसे शीशे के सामने खड़ी कर अपशब्द बोलने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पहले उसका पति अपनी बेटी के कपड़े उतरवा कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्चें भी डाल चुका है और उसे जान से मारने की धमकी देता था।
* 21 मार्च को ही ‘मोहाली’ में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी से अपनी ही 3 वर्षीय मासूम बेटी का बलात्कार करवाने और स्वयं उसका वीडियो बनाकर अपनी ममता को कलंकित करने का मामला सामने आया। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटनाएं साक्षी हैं कि आज मां-बेटी, बाप-बेटी और भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों की डोर किस कदर कमजोर होती जा रही है और ऐसी घटनाओं से देश का माहौल खराब हो रहा है। अत: इस रुझान पर रोक लगाने के लिए कड़े दंडात्मक उपाय करने की तुरंत जरूरत है।—विजय कुमार