कमजोर पड़ रही पति-पत्नी के रिश्तों की डोर

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2025 05:01 AM

the bond between husband and wife is getting weak

हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक और अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। यहां तक कि सात जन्मों का बंधन कहलाने वाले पति-पत्नी के रिश्तों पर भी अनैतिकता का साया मंडराने लगा है।

हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक और अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। यहां तक कि सात जन्मों का बंधन कहलाने वाले पति-पत्नी के रिश्तों पर भी अनैतिकता का साया मंडराने लगा है। यहां दी जा रहीं लगभग 1 माह की घटनाएं देख कर बरबस ही मन में यह प्रश्र उठता है कि आखिर हमारे भारत देश में क्या हो रहा और यह क्या कर रहे हो।

* 3 मार्च को गुडग़ांव में ‘अंकित’ नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ‘रेणु’ के साथ मामूली बात पर हुई बहस के बाद उसकी हत्या कर दी और अपने पैतृक जिले बलिया चला गया। घर से बदबू आने पर हत्या का पता लगा। पुलिस ने 23 मार्च को आरोपी को बलिया से गिरफ्तार कर लिया।
* 4 मार्च को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में मर्चैंट नेवी अधिकारी ‘सौरभ राजपूत’ की पत्नी ‘मुस्कान’ ने अपने ब्वायफ्रैंड के साथ मिल कर न सिर्फ अपने पति को मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसके शव के 15 टुकड़े करके उन्हें एक ड्रम में फैंक कर उसे सीमैंट से सील कर दिया।  

* 16 मार्च को जयपुर में सब्जी बेचने वाले ‘धन्ना लाल सैनी’ की उसी की पत्नी ‘गोपाली’ ने अपने प्रेमी ‘दीनदयाल’ के साथ मिल कर हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में भर कर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर आग लगा दी लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और दोनों पकड़ लिए गए। 
* 19 मार्च को ‘मोतीहारी (बिहार) के ‘गढ़हिया’ थाना क्षेत्र में ‘अफरीदा खातून’ नामक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर एक सुपारी किलर के जरिए अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरवा दिया। 
* 20 मार्च को ‘झांसी’ (उत्तर प्रदेश) कोतवाली थाना क्षेत्र के ‘लक्ष्मी गेट मोहल्ले’ में एक शराब पार्टी के दौरान बैडरूम में अपने पति ‘रविंद्र’ और प्रेमी ‘रोहित’ के साथ बैठ कर शराब पी रही ‘संगीता’ नामक महिला की किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते ‘रविंद्र’ और ‘रोहित’ ने हत्या कर दी।

* 20 मार्च को ही मुम्बई के ‘गोरेगांव’ में ‘रंजू चौहान’ नामक महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए अपने पति ‘चंद्रशेखर चौहान’ की गला घोंट कर हत्या कर दी। 
* 20 मार्च को ही उत्तर प्रदेश के ‘फतेहपुर’ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला दबाकर लकड़ी का टुकड़ा उसके मुंह में ठूंस कर मार डाला।
* 21 मार्च को पूर्वी दिल्ली के ‘सत्यम एन्क्लेव’ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की ईंट मार कर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह समलैंगिक है और अपनी पत्नी से खुश नहीं था। 
* 24 मार्च को ‘औरैया’ (उत्तर प्रदेश) में एक नवविवाहिता ने अपने बेरोजगार प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी।
* 26 मार्च को बेंगलूर में ‘राकेश राजेंद्र’ नामक एक व्यक्ति ने मामूली बात पर हुई बहस के बाद घर में ही अपनी पत्नी ‘गौरी अनिल’ की हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में डाल दिया। आरोपी ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों को भी दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

* 28 मार्च को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ जिले के ‘मंगले’ गांव में ‘मंगेश’ नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ‘प्राजक्ता’ की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके इलैक्ट्रिक पंप बॉक्स में ठूंस दिए। इसके बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और बताया कि किसी बात को लेकर प्राजक्ता और उसके देवर ‘नीलेश’ में बहस हुई। इसके बाद ‘नीलेश’ घर से चला गया लेकिन ‘मंगेश’ ने पत्नी ‘प्राजक्ता’ की गला घोंटकर हत्या कर दी। उक्त घटनाएं साक्षी हैं कि आज पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्तों की डोर भी किस कदर कमजोर होती जा रही है। स्पष्टत: ये घटनाएं महिलाओं और पुरुषों दोनों में बढ़ रही असहनशीलता, चरित्र पतन और निजी संबंधों पर स्वार्थ के हावी होने का प्रमाण हैं। इससे देश का माहौल खराब हो रहा है, और दूसरे लोगों को भी गलत काम करने का उत्साह मिल रहा है। अत: ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द कठोरतम दंड देने की तुरंत जरूरत है ताकि इस बुराई पर रोक लग सके।—विजय कुमार

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!