देश में नहीं थम रहा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों का तूफान

Edited By ,Updated: 17 Nov, 2024 05:03 AM

the storm of crimes against women is not stopping in the country

देश में बलात्कार के मामले में फांसी के प्रावधान के बावजूद महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगातार जारी हैं। अब तो छोटी-छोटी बच्चियां भी वासना के भूखे भेडिय़ों का शिकार हो रही हैं। देश में हर 20 मिनट में एक महिला बलात्कार की शिकार हो जाती है और स्थिति की...

देश में बलात्कार के मामले में फांसी के प्रावधान के बावजूद महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगातार जारी हैं। अब तो छोटी-छोटी बच्चियां भी वासना के भूखे भेडिय़ों का शिकार हो रही हैं। देश में हर 20 मिनट में एक महिला बलात्कार की शिकार हो जाती है और स्थिति की गंभीरता मात्र एक सप्ताह की निम्र घटनाओं से स्पष्ट है : 

* 9 नवम्बर को दिल्ली पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती तथा उसकी 17 वर्षीय भतीजी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
* 11 नवम्बर को होशियारपुर (पंजाब) में एक व्यक्ति को एक लड़की से बलात्कार करके उसे गर्भवती कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 11 नवम्बर को ही कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक भाजपा नेता ‘भदौरिया’ उर्फ ‘संतोष सिंह’ उर्फ ‘फौजी’ को अपने रिश्तेदार की बेटी के साथ अवैध संबंध बनाने के बाद उसका अपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

* 11 नवम्बर को ही मेरठ (उत्तर प्रदेश) के एक मदरसे में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में मदरसे के प्रबंधक ‘आदिल’ और अध्यापक ‘मकसूद’ को गिरफ्तार किया गया। 
* 11 नवम्बर को ही दिल्ली के ‘बवाना’ में साबिर (50) नामक व्यक्ति को 5 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 12 नवम्बर को 31 वर्षीय एक महिला ने शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार करने के आरोप में वजीराबाद (दिल्ली) थाने में एक डाक्टर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। 
* 12 नवम्बर को ही वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में 2 युवकों संजय साहनी और विमलेश साहनी को गिरफ्तार किया गया।

* 12 नवम्बर को ही सिरसा (हरियाणा) पुलिस ने कालांवाली के गांव ‘भीवां’ के सरकारी स्कूल के पिं्रसीपल को 10वीं कक्षा की 9 नाबालिग छात्राओं को गलत ढंग से छूने और उनके यौन उत्पीडऩ के आरोप में गिरफ्तार किया। 
* 13 नवम्बर को जालंधर (पंजाब) में एक बीमार महिला के इलाज के बहाने झाडफ़ूंक के नाम पर उसके साथ अप्राकृतिक बलात्कार करने वाले तांत्रिक सरफराज पुत्र उस्मान अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
* 13 नवम्बर को ही अपनी बहू का यौन उत्पीडऩ करने के आरोपी व्यक्ति को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सुमित गोयल ने पेशगी जमानत देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि ससुर-बहू का रिश्ता पिता और बेटी के समान होता है। 
* 13 नवम्बर को ही ‘बॉम्बे हाईकोर्ट’ की नागपुर पीठ ने अपनी सास से बलात्कार करने वाले व्यक्ति के कृत्य को शर्मनाक बताते हुए उसकी सजा को यह कहते हुए बरकरार रखा कि पीड़िता उसकी मां के समान थी। 

* 14 नवम्बर को इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक 15 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार करके उसका वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 2 लड़कों को हिरासत में लिया। 
* 15 नवम्बर को बरेली (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के भूतपूर्व नगर प्रधान अनीस अंसारी सहित 6 लोगों के विरुद्ध 32 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोप में केस दर्ज किया।
* 15 नवम्बर को ही कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की पुलिस ने मुम्बई के एक गायक एवं संगीतकार संजय चक्रवर्ती को एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुम्बई से गिरफ्तार किया। 
* 15 नवम्बर को ही राजगढ़ (मध्य प्रदेश) पुलिस ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में भोपाल के डिप्टी कलैक्टर ‘राजेश सोरते’ के विरुद्ध मामला दर्ज किया। प्रतिदिन सामने आ रही बलात्कार की घटनाओं ने देश में नारी सुरक्षा पर प्रश्र खड़े कर दिए हैं। अत: यदि इस तरह के अपराध करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने के साथ-साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर बलात्कार के मामलों का  तेजी से निपटारा करके अपराधियों को कठोरतम सजा दी जाने लगे तो महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी अवश्य आ सकती है।—विजय कुमार  

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!