Edited By ,Updated: 01 Jan, 2025 04:39 AM
विश्व में पहली जनवरी को नव वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। नव वर्ष की पूर्व रात्रि को होटलों और क्लबों में नाच-गाने के कार्यक्रम तो चलते ही हैं, कुछ देशों में विचित्र तरीकों से भी इसका स्वागत किया जाता है।
मिसाल के तौर पर ‘इक्वाडोर’ में बुरी आत्माओं...
विश्व में पहली जनवरी को नव वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। नव वर्ष की पूर्व रात्रि को होटलों और क्लबों में नाच-गाने के कार्यक्रम तो चलते ही हैं, कुछ देशों में विचित्र तरीकों से भी इसका स्वागत किया जाता है। मिसाल के तौर पर ‘इक्वाडोर’ में बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कागज से भरे बिजूकों (पुतले) में आग लगाते हैं। ‘फिलीपीन्स’ में लोग सिक्कों और धन का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस दिन गोल वस्तुओं का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं।
‘डेनमार्क’ में 31 दिसम्बर तक सहेज कर रखी क्रॉकरी को नव वर्ष पर घर के बाहर तोड़ा जाता है। ‘मैक्सिको’, ‘बोलिविया’ तथा ‘ब्राजील’ जैसे ‘दक्षिण अमरीकी’ देशों में प्यार पाने के इच्छुक लोग लाल, धन पाने के इच्छुक लोग पीला तथा शांति पाने के इच्छुक लोग सफेद रंग का अंडरवियर पहनते हैं। परंतु भारत के पुणे में ‘हाई स्पिरिट कैफे’ नामक पब के संचालकों ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी के लिए अपने नियमित ग्राहकों को भेजे निमंत्रण पत्रों के साथ ‘कंडोम’ के पैकेट भेज दिए जिस पर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस ने पब के प्रबंधकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से शिकायत में ‘यूथ कांग्रेस’ ने कहा है कि‘‘ऐसा करके पुणे की संस्कृति खराब करने की कोशिश की गई है। ऐसी हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जाएगा, समाज में गलतफहमियां और गलत आदतें पैदा होंगी। अत: ऐसा निमंत्रण भेजने वाले पब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।’’ नव वर्ष मनाने का यह तरीका कदापि उचित नहीं है। इसे देख कर मन में यह प्रश्र उठना स्वाभाविक ही है कि ‘यह क्या कर रहे हो, यह क्या हो रहा है?’ क्या यही हमारी संस्कृति है? पार्टी के निमंत्रण पत्र के साथ कंडोम भेजने से क्या संदेश जाता है, इसका अनुमान लगाना कठिन नहीं।-विजय कुमार