‘यह क्या हो रहा है’, ‘यह क्या कर रहे हो!’

Edited By ,Updated: 13 Feb, 2025 05:06 AM

what is happening  what are you doing

भारत में कहा जाता है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं, परंतु आज वासना के भूखे, वहशी, दरिंदों द्वारा मासूम दूध पीती बच्चियों और नाबालिगों तक को अपनी हवस की शिकार बनाकर उनका...

भारत में कहा जाता है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं, परंतु आज वासना के भूखे, वहशी, दरिंदों द्वारा मासूम दूध पीती बच्चियों और नाबालिगों तक को अपनी हवस की शिकार बनाकर उनका जीवन नष्टï किया जा रहा है। इसके मात्र 13 दिनों के 19 उदाहरण निम्न में दर्ज हैं: 

* 31 जनवरी को बलिया (उत्तर प्रदेश) में 3 नाबालिगों सहित 5 लोगों को एक 13 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने और किसी को बताने पर गंभीर परिणामों की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 31 जनवरी को ही मांडया (कर्नाटक) के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में 8 वर्ष की बच्ची के साथ 2 लोगों द्वारा बलात्कार करके उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया। 
* 4 फरवरी को जयपुर की एक विशेष अदालत ने 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में ‘रूप सिंह बैरवा’ नामक व्यक्ति को आजीवन कैद और 50,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। 
* 6 फरवरी को कोलकाता में एक 14 वर्षीय नाबालिगा को घर छोडऩे के बहाने ले जाकर उससे बलात्कार करके हत्या कर देने के आरोप में ‘टोटो’ नामक एक 22 वर्षीय ई-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।

* 6 फरवरी को ही जयपुर (राजस्थान) में एक 14 महीने की मासूम बच्ची से नशे की हालत में बलात्कार करने और अपनी घिनौनी हरकत का वीडियो बनाने के आरोप में उसके फूफा को गिरफ्तार किया गया। 
* 6 फरवरी को ही अम्बाला (हरियाणा) में एडीशनल सैशन जज ‘मनपाल रावत’ की अदालत ने एक 6 वर्षीय बच्ची को चाकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर उससे बलात्कार करने के दोषी युवक को 20 वर्ष कैद के साथ 10,000 रुपए जुर्माना की सजा दी। 
* 6 फरवरी को ही नूंह (हरियाणा) में पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में 2 युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। 
* 6 फरवरी को ही कृष्णागिरि जिले (तमिलनाडु) के सरकारी सैकेंडरी स्कूल में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा का स्कूल परिसर के अंदर 2 दिनों तक यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में 3 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया।  

* 7 फरवरी को इंदौर (मध्य प्रदेश) की विशेष अदालत ने एक 7 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के दोषी ‘मंगल पवार’ को फांसी की सजा सुनाई। 
* 8 फरवरी को नासिक (महाराष्ट्र) के एक प्राइवेट स्कूल में एक 13 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल ‘तुकाराम गोविंद सावले’ और एक अध्यापक ‘गोरखनाथ मारुति जोशी’ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अध्यापक छठी कक्षा की छात्रा को पिं्रसीपल के घर ले गया जहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। 
* 8 फरवरी को ही छतरपुर (मध्य प्रदेश) में पुलिस ने एक 5 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में ‘विनोद अहिरवार’ नामक युवक को गिरफ्तार किया। 
* 8 फरवरी को ही राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में बलात्कार का शिकार हुई मूक-बधिर नाबालिग लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 
* 9 फरवरी को दिल्ली में एक 62 वर्षीय व्यक्ति को एक 16 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार करके उसे गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

* 11 फरवरी को कोरापुट (ओडिशा) में ‘ओपेरा शो’ देखने गई एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ 4 युवकों ने बलात्कार कर डाला। 
* 11 फरवरी को ही भोपाल में ‘राहुल साहू’ नामक ड्राइवर को एक 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 11 फरवरी को ही अलवर (राजस्थान) के ‘नौगांवा’ गांव में एक नाबालिग से बलात्कार करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार किया गया।
* 12 फरवरी को केंद्रपाड़ा (ओडिशा) की अदालत ने 8 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने ने आरोप में एक अध्यापक को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई।
* 12 फरवरी को ही शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में एक 7 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
* 12 फरवरी को ही इटावा (उत्तर प्रदेश) में चाकलेट दिलाने के बहाने एक 7 वर्षीय बच्ची से ‘अंकुर’ नामक युवक ने बलात्कार कर डाला।
हालांकि अदालतों ने दोषियों को सजा दी है, परंतु यह बुराई रुकने का नाम नहीं ले रही। अत: ऐसे आरोपों में संलिप्त होने वालों को विशेष अदालतों के जरिए तुरंत मृत्युदंड देने की जरूरत है ताकि देश को ऐसे लोगों से 
मुक्ति मिल सके।—विजय कुमार 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!