‘बच्चियों और महिलाओं की इज्जत लूटने वाले’ ‘राक्षसों से समाज को कब मुक्ति मिलेगी’

Edited By ,Updated: 22 Aug, 2024 05:11 AM

when will society be free from the demons who rob the dignity of girls

इन दिनों देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोलकाता के सरकारी अस्पताल की ट्रेनी डाक्टर से बलात्कार  और हत्या का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल प्रबंधन तथा पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

इन दिनों देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोलकाता के सरकारी अस्पताल की ट्रेनी डाक्टर से बलात्कार  और हत्या का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल प्रबंधन तथा पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा तथा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 10 सदस्यीय कार्यबल का गठन  करके आंदोलनकारी डाक्टरों से काम पर लौट आने की अपील भी की है। इसके बावजूद डाक्टरों द्वारा प्रदर्शन जारी हैं। डाक्टरों ने कहा है कि डाक्टरी पेशे के लिए ‘सैंट्रल प्रोटैक्शन एक्ट’ (सी.पी.ए.) लाने की मुख्य मांग बारे संतोषजनक जवाब न देने के कारण वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। इसी बीच मलयालम फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों के बड़े पैमाने पर हो रहे यौन उत्पीडऩ सम्बन्धी न्यायमूर्ति ‘हेमा कमेटी’ की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं।  

कई महिला कलाकारों ने कहा कि काम शुरू करने से पहले ही उन पर अनुचित समझौतों के लिए दबाव डाला गया जिसमें मलयालम फिल्म जगत पर हावी शक्तिशाली लोगों के आगे यौन समर्पण करना तक शामिल है।
वास्तव में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का यौन शोषण आज आम हो गया है जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल पाए जा रहे हैं, जो मात्र 10 दिनों में सामने आई निम्न घटनाओं से स्पष्टï है : 
* 12 अगस्त को उत्तराखंड स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बस से नई दिल्ली से देहरादून आ रही नाबालिगा से बस के ड्राइवर धर्मेंद्र और कंडक्टर देवेंद्र सहित 5 लोगों ने बलात्कार कर डाला। 
* 17 अगस्त को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के एक अस्पताल में डाक्टर शाहनवाज ने एक नर्स को बंधक बना कर उसके साथ बलात्कार कर डाला।
* 18 अगस्त को किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) के ‘मारवाह’ में एक 15 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार के विरुद्ध क्षेत्र में आक्रोष भड़क उठा। 
* 18 अगस्त को ही कृष्णागिरि (तमिलनाडु) जिले के एक प्राइवेट स्कूल में 13 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आने पर पिं्रसीपल तथा 2 अध्यापकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

* 18 अगस्त को ही फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेतली ने खुलासा किया कि उन्होंने स्कूल के दिनों में कई बार उत्पीडऩ का सामना किया और इस बात पर दुख जताया कि हर बार पीड़िता को ही दोषी ठहराया जाता है।
* 18 अगस्त को ही बेंगलुरू में घर जा रही एक युवती को लिफ्ट देने के बहाने एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उससे बलात्कार कर डाला। 
* 18 अगस्त को ही जोधपुर (राजस्थान) में एक मंदिर के बाहर बैठी 3 वर्षीय मासूम को अज्ञात युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।
* 19 अगस्त को रोहतक (हरियाणा) स्थित पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट आफ मैडिकल साइंसेज’ के एक डाक्टर को एक डैंटल छात्रा को अगवा करने के बाद अम्बाला और चंडीगढ़ ले जाकर उसके साथ मारपीट तथा प्रताडि़त करने और धमकियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

* 19 अगस्त को ही रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के ‘पुसौर’ में 15 युवकों द्वारा एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ 5 घंटों तक सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।
* 19 अगस्त को ही सिद्दिपेट (तेलंगाना) जिले में एक निर्माणाधीन अपार्टमैंट के कमरे में तीन वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में एक प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार किया गया।
* 20 अगस्त को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के अंकुर विहार क्षेत्र में  नौवीं कक्षा की एक छात्रा से पड़ोसी युवक ने बलात्कार कर डाला।
* 20 अगस्त को ही ठाणे (महाराष्ट्र) जिले के एक सरकारी अस्पताल परिसर में एक दिव्यांग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 

* 20 अगस्त को ही महाराष्ट्र के ‘बदलापुर’ में मात्र 3 वर्ष की 2 स्कूली बच्चियों के यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आने पर बवाल मच गया तथा लोगों ने स्कूल में तोडफ़ोड़ करने के अलावा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन तथा रेल यातायात रोका। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी स्वीपर, प्रिंसिपल, क्लास टीचर तथा एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 12-13 अगस्त को बदलापुर के एक को-एड स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षा की दोनों बच्चियों को अक्षय शिंदे नामक स्कूल के एक स्वीपर ने टायलैट में ले जाकर उनका यौन-शोषण किया था।
* 20 अगस्त को ही अकोला (महाराष्ट्र) में काजीखेड़ के जिला परिषद स्कूल के अध्यापक प्रमोद मनोहर को 6 स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीडऩ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
बच्चियों और महिलाओं के शोषण के ये तो चंद उदाहरण मात्र हैं जो समाज के सामने प्रश्र खड़ा करते हैं कि आखिर हमारे समाज में ऐसे संस्कार कब आएंगे जब लोग महिलाओं और बच्चियों का सम्मान करना सीखेंगे और समाज को इस तरह के राक्षसों से मुक्ति मिलेगी।—विजय कुमार

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!