Edited By Radhika,Updated: 12 Jan, 2023 02:02 PM
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ ने ऑटो एक्सपो में EV 9 और KA4 एमपीवी को पेश किया है। इन कारों की पेशकश के साथ कंपनी ने बताया कि वे फ्यूचर में 2000 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट करने वाली है।
ऑटो डेस्क: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ ने ऑटो एक्सपो में ईवी 9 और केए 4एमपीवी को पेश किया है। इन कारों की पेशकश के साथ कंपनी ने बताया कि वे फ्यूचर में 2000 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट करने वाली है। इस इंवेस्टमेंट का उपयोग ईवी से जुड़ी रिसर्च एंड डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और विनिर्माण के लिए किया जाएगा।
किआ के 4 को एक एसयूवी के रुप में डिज़ाइन किया गया है। इसमें नया एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है। बात फीचर्स की करें तो इसमें ADAS टेक्नीक के साथ रिर्मोट पार्किंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, फारवर्ड कोलिशन एवॉयडेंस, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें डुअल सनरुफ, वायरलेस स्मार्ट चार्जिंग, मल्टी-ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इस एमपीवी को लेकर अनुमान है कि यह किआ कार्निवल को रिप्लेस करेगी।