Edited By Radhika,Updated: 04 Jan, 2024 04:17 PM
![brezza to be maruti s best selling suv in 2023](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_16_16_568215209maruti-ll.jpg)
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा कंपनी का भारत में मौजूद एक पापुलर मॉडल है। इसी के साथ यह घरेलू बाज़ार में कई बार सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। इस बार भी, साल 2023 में ब्रेज़ा कार निर्माता का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है।
ऑटो डेस्क: मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा कंपनी का भारत में मौजूद एक पापुलर मॉडल है। इसी के साथ यह घरेलू बाज़ार में कई बार सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। इस बार भी, साल 2023 में ब्रेज़ा कार निर्माता का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। बीते साल मारुति सुज़ुकी ने कुल 17.7 लाख से ज़्यादा गाड़ियों की बिक्री की है। इस सेल में 1.70 लाख से ज़्यादा यूनिट मारुति ब्रेज़ा के थे।
डिज़ाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट बोनट, बॉक्सी डिजाइन, स्किड प्लेट, मस्कुलर बम्पर और स्लीक हेडलैम्प्स के साथ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा डिज़ाइन मिलता है। वहीं इसका इंटीरियर कई शानदार फीचर्स से लैस है।
![Maruti Suzuki Brezza Price, Images, colours, Reviews & Specs](https://media.zigcdn.com/media/model/2023/Sep/maruti-brezza-2022_600x400.jpg)
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 8.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp का पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।