आर्थिक तंगी के चलते नही खरीद सकते थे कार, जुगाड़ से बना डाली मिनी थार

Edited By Radhika,Updated: 06 Apr, 2023 05:51 PM

could not buy car due to financial constraints made mini thar out of jugaad

हुनर एक ऐसी चीज़ है, जो आपको पैसे के साथ-साथ पहचान भी दिलाती है। अगर आपके पास हुनर हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही करके दिखाया है लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी...

ऑटो डेस्क: हुनर एक ऐसी चीज़ है, जो आपको पैसे के साथ-साथ पहचान भी दिलाती है। अगर आपके पास हुनर हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही करके दिखाया है लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी कार खरीद नही पाए। ऐसे में उन्होंने अपने मैकेनिक होने के हुनर का इस्तेमाल करते हुए जुगाड़ से मिनी थार बना दी। जानते हैं कि आखिर कितना समय लगा उन्हें इस कार को बनाने में-

 PunjabKesari
सुफियान ने बताया कि मिनी थार को उन्होने 6 महीने के अंदर तैयार किया है और इसे बनाने में लगभग 2 लाख 20 हज़ार रुपए खर्च किए हैं। इसके प्रोडक्शन में ई-रिक्शा की बैटरी के कुछ पार्टस का इस्तेमाल किया गया है। इससे 120 किमी की माइलेज मिलती है और इसे 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वे जल्द ही इसमें सीट बेल्ट भी लगाएंगे।

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पेशे से वे ई-रिक्शआ चालक हैं। परिवार में उनके दो बच्चे और पत्नी है। थार बनाने में उनके दोस्त मोहम्मद सिराज ने उनकी मदद की है। सुफियान ने कहा कि यदि कोई और उन्हें ऑर्डर देता है तो वह उसे भी ऐसी ही मिनी थार बना कर देंगे। इस मिनी थार में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है और ऊपर की ओर लाइट भी हैं। इस ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!