Edited By Radhika,Updated: 06 Apr, 2023 05:51 PM

हुनर एक ऐसी चीज़ है, जो आपको पैसे के साथ-साथ पहचान भी दिलाती है। अगर आपके पास हुनर हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही करके दिखाया है लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी...
ऑटो डेस्क: हुनर एक ऐसी चीज़ है, जो आपको पैसे के साथ-साथ पहचान भी दिलाती है। अगर आपके पास हुनर हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही करके दिखाया है लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी कार खरीद नही पाए। ऐसे में उन्होंने अपने मैकेनिक होने के हुनर का इस्तेमाल करते हुए जुगाड़ से मिनी थार बना दी। जानते हैं कि आखिर कितना समय लगा उन्हें इस कार को बनाने में-

सुफियान ने बताया कि मिनी थार को उन्होने 6 महीने के अंदर तैयार किया है और इसे बनाने में लगभग 2 लाख 20 हज़ार रुपए खर्च किए हैं। इसके प्रोडक्शन में ई-रिक्शा की बैटरी के कुछ पार्टस का इस्तेमाल किया गया है। इससे 120 किमी की माइलेज मिलती है और इसे 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वे जल्द ही इसमें सीट बेल्ट भी लगाएंगे।

उन्होंने बताया कि पेशे से वे ई-रिक्शआ चालक हैं। परिवार में उनके दो बच्चे और पत्नी है। थार बनाने में उनके दोस्त मोहम्मद सिराज ने उनकी मदद की है। सुफियान ने कहा कि यदि कोई और उन्हें ऑर्डर देता है तो वह उसे भी ऐसी ही मिनी थार बना कर देंगे। इस मिनी थार में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है और ऊपर की ओर लाइट भी हैं। इस ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है।