जल्द ही लॉन्च होंगे ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के ड्रीम एडिशन, जानें कितनी होगी कीमत

Edited By Radhika,Updated: 03 Jun, 2024 01:03 PM

dream editions of alto k10 celerio and s presso will be launched soon

देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के नए ड्रीम लिमिटेड एडिशन की घोषणा की है। इन तीनों को 4.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके परिणामस्वरूप सेलेरियो की कीमत 38,000 रुपये कम हो जाएगी क्योंकि...

ऑटो डेस्क: देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के नए ड्रीम लिमिटेड एडिशन की घोषणा की है। इन तीनों को 4.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके परिणामस्वरूप सेलेरियो की कीमत 38,000 रुपये कम हो जाएगी क्योंकि एंट्री-लेवल LXI की कीमत 5.37 लाख रुपये है।

PunjabKesari

ऑल्टो K10 के लिए, ड्रीम एडिशन मिड-स्पेक LXI (4.84 लाख रुपये) और VXI (5.06 लाख रुपये) वेरिएंट के बीच प्लेस होगा, जबकि S-Presso के लिए, इसका ड्रीम एडिशन वेरिएंट एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड के बीचप प्लेस किया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सेल और मार्केटिंग हेड पार्थो बनर्जी ने कहा “हमने देखा है कि प्रीमियम हैचबैक में अब अच्छा रुझान है और हम इस सेगमेंट को फिर से जीवंत करने में सक्षम हैं। मई में प्रीमियम हैच सेगमेंट का योगदान 43 फीसदी रहा. जून में हम छोटी एंट्री कार सेगमेंट पर फोकस करना चाहेंगे।' हम अपने लक्षित ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर एक ड्रीम संस्करण लॉन्च कर रहे हैं। हम उपयोगिता और ग्राहक को समझाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह अभी जून महीने के लिए वैध है, ”

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!