mahakumb

Eko Tejas जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली 'मेड इन इंडिया' ई-बाइक, सिंगल चार्ज पर देगी 300km की रेंज

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Dec, 2022 05:17 PM

eko tejas e dyroth electric bike launch soon

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Eko Tejas ने हाल ही में अपनी E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था, जो एक हाई स्पीड क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है। अब कंपनी दिसंबर 2022 में इस बाइक को लॉन्च करेगी। Eko Tejas ने अपनी पहली 'मेड इन इंडिया' ई-बाइक को हार्ले...

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Eko Tejas ने हाल ही में अपनी E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था, जो एक हाई स्पीड क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है। अब कंपनी दिसंबर 2022 में इस बाइक को लॉन्च करेगी। Eko Tejas ने अपनी पहली 'मेड इन इंडिया' ई-बाइक को हार्ले डेविडसन के अनुसार डिजाइन किया है।

PunjabKesari
E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्ट बैटरी, कंट्रोलर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डैशबोर्ड में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन फीचर्स भी दिए गए हैं। E-Dyroth में 72 वोल्ट/60 एएच की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है। एक और बैटरी को लगाकर रेंज को 300 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है। 

PunjabKesari
बता दें Eko Tejas महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित 10 भारतीय राज्यों में डीलरशिप का संचालन कर रही है। कंपनी ई-डायरोथ की ऑनलाइन प्री-बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है।

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!