इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक के लिए चार्जिंग से लेकर सर्विसिंग तक हर जरूरत हो पूरी

Updated: 06 Sep, 2024 05:27 PM

electric scooter owner from charging to servicing of ather energy

इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा देने में पर्याप्त चार्जिंग समाधानों और सर्विस सेंटर्स के विस्तृत नेटवर्क की अहम भूमिका होती है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। इसलिए निर्माताओं के सामने न केवल बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की चुनौती है, बल्कि उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक सुव्यवस्थित इन्फ्रास्ट्रक्चरस्थापित करके इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाने को आसान भी बनाना है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा देने में पर्याप्त चार्जिंग समाधानों और सर्विस सेंटर्स के विस्तृत नेटवर्क की अहम भूमिका होती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में पारंपरिक स्कूटरों के मुकाबले अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी होती है, इसलिए राईडिंग का अनुभव बेहतर बनाने वाले टेक्नोलॉजिकल फीचर्स और एक्सेसरीज़ भी महत्वपूर्ण हैं। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने
इन सभी बातों पर गौर किया और न केवल हाई-टेक स्कूटर पेश करके अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि समूचे इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देने का एक व्यवहारिक दृष्टिकोण भी रखा। एथर एनर्जी का उद्देश्य ग्राहक के संपूर्ण अनुभव को सरल और आसान बनाना है।

लंबी रेंज प्रदान की
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकों की एक बड़ी चिंता इसकी रेंज होती है। उन्हें डर होता है कि बीच रास्ते में इसकी बैटरी खत्म न हो जाए। इस समस्या के लिए एथर ने घर, सार्वजनिक स्थलों और पड़ोसी चार्जिंग समाधानों के
साथ एक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है। ज्यादातर ग्राहक अपने वाहनों को घर पर ही चार्ज करते हैं, लेकिन अगर उन्हें बीच रास्ते में अपने वाहन को चार्ज करने की जरूरत पड़ जाए, तो उसके लिए भी
इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। पिछले कुछ सालों में एथर ने देश में सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित किया है, जिसे एथर ग्रिड कहा जाता है।

एथर के पास 1900 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग
ग्रिड हैं, जो विभिन्न शहरों और हाईवे पर स्थित हैं। अगर बीच रास्ते में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खत्म होने लगे, तो एथर स्कूटर के मालिक नजदीकी एथर ग्रिड फास्ट चार्जर पर जाकर अपने इलेक्ट्रिक
स्कूटर को फिर से चार्ज कर सकते हैं। इसलिए चाहे दोस्तों के साथ वीकेंड पर निकलना हो या अपने जीवनसाथी के साथ लाँग ड्राईव पर, ये चार्जिंग समाधान बैटरी खत्म होने की चिंता को आपके मन से निकालकर दूर कर देते हैं। एथर ने इंटरऑपरेबल चार्जिंग नेटवर्क प्रदान करने के लिए अपना आईपी भी खोला है ताकि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता बढ़े। इससे एक समान चार्जिंग कनेक्टर वाला कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन मालिक भारत में एथर ग्रिड से अपना वाहन चार्ज कर सकता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर का आसान रखरखाव

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले एक बड़ी फिक्र कंपनी द्वारा उसके रखरखाव के लिए प्रदान की जाने वाली सर्विस होती है। पारंपरिक पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत कम सर्विसिंग की जरूरत
होती है क्योंकि उनमें पेट्रोल वाहनों के मुकाबले कम कंपोनेंट होते हैं। लेकिन फिर भी अगर कभी उन्हें सर्विस की या कोई पार्ट बदलवाने की जरूरत पड़े, तो उसके लिए एथर ने सभी शहरों में अपने सर्विस सेंटर स्थापित
किए हैं। इन सर्विस सेंटर्स में एथर स्कूटर की हर जरूरत पूरी करने की हर सुविधा मौजूद है। कंपनी विशेष सर्विस, जैसे एथर एक्सप्रेसकेयर भी पेश करती है, जिसके द्वारा ग्राहक को 60 मिनट के अंदर त्वरित सेवा
प्राप्त होती है।

राईडिंग का बेहतर अनुभव

इलेक्ट्रिक वाहन के परिवेश में केवल चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्विस नेटवर्क ही नहीं आते हैं, बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड और स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं, जिनसे राईडिंग और ओनरशिप का अनुभव बेहतर
बनता है। इसके लिए एथर ने टू-व्हीलर्स के लिए विशिष्ट मार्ग, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप, और स्कूटर में लाईव लोकेशन शेयरिंग जैसे अनेक फीचर्स दिए हैं। एथर ने एक कनेक्टेड टू-व्हीलर का निर्माण तो किया ही है, और
साथ ही कनेक्टेड एक्सेसरीज़ भी बनाई हैं, जो राईडर और पिलियन, दोनों को राईडिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए हैलो हेलमेट द्वारा राईडर ट्रैफिक के नॉईज़ को कम करके म्यूज़िक और कॉल्स को मैनेज कर सकते हैं और पिलियन के साथ बात भी कर सकते हैं। टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) ने राईडर की सुविधा और ज्यादा बढ़ा दी है, जिसकी मदद से वो स्कूटर के डैशबोर्ड और एथर ऐप पर हाथों-हाथ टायर का प्रेशर देख सकते हैं। इन बेहतरीन विशेषताओं के साथ न केवल दैनिक आवागमन सुविधाजनक बना है, बल्कि राईड्स भी आनंनदायक हो गई हैं।

Saurce: Navodaya Times
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!