Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 May, 2023 10:49 AM
![enigma gt 450 pro and crink v1 electric scooters launched in india](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_5image_10_45_394605232ev-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के भोपाल की ईवी कंपनी Enigma ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नाम कर दिया है, जिनके नाम Crink V1 और GT450 Pro हैं। Crink V1 की कीमत 94,000 रुपये और GT450 Pro की कीमत 89,000 रुपये है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई क्वॉलिटी चेसिस और...
ऑटो डेस्क. मध्य प्रदेश के भोपाल की ईवी कंपनी Enigma ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नाम कर दिया है, जिनके नाम Crink V1 और GT450 Pro हैं। Crink V1 की कीमत 94,000 रुपये और GT450 Pro की कीमत 89,000 रुपये है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई क्वॉलिटी चेसिस और पावरफुल मेटल से बने हैं। कंपनी का दावा है कि ये मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं।
Enigma Crink V1
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_46_369671508enigma1.jpg)
Enigma Crink V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36 AH लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसे 10 एम्पियर चार्जर की मदद से 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल पर चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी लोडिंग कैपासिटी 210 किलोग्राम तक की है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं।
Enigma GT450 Pro
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_46_046579140enigma.jpg)
Enigma GT450 Pro में 40 AH लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 Kmph है। इसकी लोडिंग रेंज 200 किलोग्राम की है। Enigma GT450 Pro को 10 एम्पियर चार्जर की मदद से 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कलर ऑप्शन
Enigma Crink V1 और Enigma GT450 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रे, गोल्ड, वाइट, सिल्वर, ब्लू और मैट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इन स्कूटर्स को सभी एनिग्मा शोरूम और चुनिंदा ग्रीव्स कॉटन आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।