Edited By Radhika,Updated: 15 Sep, 2022 06:08 PM
हाल ही कार निर्माताओं द्वारा अगस्त 2022 में हुई गाड़ियों की सेल के लिए आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें कंपनियों द्वारा वार्षिक दर पर काफी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए देखते हैं कि कौन सी कंपनियों ने बेस्ट सेलिंग sub-4m SUVs की लिस्ट में अपना स्थान...
ऑटो डेस्क: हाल ही कार निर्माताओं द्वारा अगस्त 2022 में हुई गाड़ियों की सेल के लिए आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें कंपनियों द्वारा वार्षिक दर पर काफी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए देखते हैं कि कौन सी कंपनियों ने बेस्ट सेलिंग sub-4m SUVs की लिस्ट में अपना स्थान बनाया है-
Maruti Suzuki Brezza-
भारत में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली गाड़ियो की लिस्ट में Maruti Brezza का नाम पहले स्थान पर आता है। कंपनी ने इस साल 18% सेल के साथ बढ़ोतरी दर्ज करते हुए ब्रेजा के 15,193 यूनिट्स सेल किए है। जबकि साल 2021 में कंपनी केवल 12,906 यूनिट्स की ही बिक्री कर पाई थी।
Tata Nexon-
Tata Nexon ने भारतीय बाजार में अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट्स की सेल की है लेकिन वही अगर बात 2021 में हुई सेल्स की करें तो Nexon के केवल 10,006 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। इसमें सालाना आधार पर कुल 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
Hyundai Venue-
Hyundai ने अगस्त 2022 में Venue के 11,240 यूनिट्स की सेल किए हैं। इतनी ही नहीं कंपनी ने कुल वार्षिक सेल में 34 % की बढ़ोतरी भी दर्ज की है।
Mahindra Bolero-
बेस्ट सेलिंग SUVs की लिस्ट में अगला नाम आता है Mahindra Bolero का। जिसकी कंपनी ने अगस्त में 8,246 गाडियां बेची थी। वहीं अगस्त 2021 में यह सेल केवल 8,246 यूनिट्स तक ही सीमित रह गई थी।
Kia Sonet-
Kia ने अगस्त 2022 में Sonet 7,838 यूनिट्स की सेल की है, जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 7,752 यूनिट्स बेची थीं। जोकि 2021 की तुलना में 1% ज्यादा है।
<>