पेश है 250cc सेगमेंट में मौजूद टॉप-5 बाइक्स,जिनकी कीमत है 2 लाख रुपए से भी कम

Edited By Radhika,Updated: 18 Nov, 2022 03:33 PM

here are the top 5 bikes in the 250cc segment that cost less than rs 2 lakh

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 250सीसी सेगमेंट में मौजूद बाइक्स के बारे में,जिन्होने भारतीय बाज़ार में अच्छी-खासी पहचान  बनाई है।

ऑटो डेस्क: यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 250सीसी सेगमेंट में मौजूद बाइक्स के बारे में, जिन्होने भारतीय बाज़ार में अच्छी-खासी पहचान  बनाई है- 

PunjabKesari

Bajaj Pulsar N250 (सिंगल-चैनल ABS)-

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Bajaj Pulsar N250 का आता है । पल्सर के N250 सिंगल चैनल ABS एडिशन की कीमत 1.4 लाख रूपए है। 2021 में अपनी पल्सर को कई सारे अपडेट्स के साथ पेश किया था। इनअपडेटेड मॉडल्स को  N250 और F250 के नाम से पेश किया गया था। इस बाइक का कुल वज़न 162 kg का है। और यह केटीएम 250 ड्यूक की तुलना में लगभग एक लाख रुपए सस्ती है।

PunjabKesari

Yamaha FZ25: -

यामाहा FZ25 को एंगुलर डिज़ाइन में पेश किया गया है,जो 2017 में लॉन्च हुए मॉडल के समान दिखाई देता है। इस बाइक मे दिया गया इंजन 20.8hp और 20.1Nm  टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसकी कीमत 1.47 लाख रूपए है।

PunjabKesari

Dominar 250-

Dominar 250 बाइक में में लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 27hp की पावर और और 23.5Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वज़न 180 kg का है और यह अपने लाइनअप में मौजूद अन्य बाइक्स की तुलना में भारी है।

PunjabKesari

Suzuki Gixxer 250-

 Suzuki Gixxer 250 मार्केट में 1.8 लाख रुपए की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस बाइक में फीचर्स में थोड़े कम हैं, लेकिन राइडिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। यह बाइक ऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है,जो 26.5hp की पावर और  22.2Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।  

PunjabKesari

QJMotor SRC 250-

QJMotor ने हाल ही में देश में अपनी 4 नई बाइक्स को लॉन्च किया है। जिनकी शुरूआती कीमत 1.99 लाख रुपए है। SRC 250 में ऑयल-कूल्ड, 249cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 17.4hp की पावर और 17Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।  

<>

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!