mahakumb

2023 Guangzhou Auto Show में पेश होगी हाईफाई A इलेक्ट्रिक सेडान, 2 सेकंड में पकड़ती है 0-96kmph की रफ्तार

Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Nov, 2023 02:20 PM

hiphi a electric sedan will be presented in guangzhou auto show

चीन की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हाईफाई अपनी अनोखी इलेक्ट्रिक हाईफाई A लेकर आ रही है। इसे कंपनी 2023 Guangzhou Auto Show में पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक सेडान केवल  2 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह गाड़ी हाईफाई Z EV...

ऑटो डेस्क. चीन की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हाईफाई अपनी अनोखी इलेक्ट्रिक हाईफाई A लेकर आ रही है। इसे कंपनी 2023 Guangzhou Auto Show में पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक सेडान केवल  2 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह गाड़ी हाईफाई Z EV पर आधारित है और इसका फ्रंट प्रोफाइल निसान GT-R से प्रेरित नजर आता है।


डिजाइन

PunjabKesari
हाईफाई A में LED DRLs के साथ तिरछी और शार्प LED हेडलैंप हैं। इसमें काली जाली के साथ एक बड़ी ग्रिल, मोटे और बड़े काले अलॉय व्हील्स, स्लीक LED स्ट्रिप, स्पॉइलर और एक बड़ा डिफ्यूजर मिलता है। इसके अलावा इसमें EV एयर सस्पेंशन सिस्टम, रियर स्टीयरिंग सेटअप, एडेप्टिव डैम्पर्स और टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
यह इलेक्ट्रिक सेडान 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस होगी, जिसमें एक फ्रंट एक्सल पर और 2 रियर एक्सल पर होती है। यह 800-वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें एक बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। हाईफाई A इलेक्ट्रिक की बिक्री 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!